Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Change in Shivira Panchang: Indira Jayanti will not be celebrated in Rajasthan schools Veer Savarkar included

राजस्थान के स्कूलों में नहीं मनेगी इंदिरा जयंती, वीर सावरकर को किया शामिल 

राजस्थान में भजनलाल सरकार ने शिविरा पंचांग में जयंती हटाने और अपनी विचारधारा के अनुरूप कुछ बदलाव किए गए हैं। शिविरा पंचाग में जारी शैक्षणिक सत्र में इंदिरा गांधी की जयंती का कोई जिक्र नहीं है।

राजस्थान के स्कूलों में नहीं मनेगी इंदिरा जयंती, वीर सावरकर को किया शामिल 
Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरWed, 31 July 2024 09:07 AM
हमें फॉलो करें

राजस्थान में भजनलाल सरकार ने शिविरा पंचांग में जयंती हटाने और अपनी विचारधारा के अनुरूप कुछ बदलाव किए गए हैं। प्रदेश की सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में हर साल 19 नवंबर को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती मनाई जाती रही है, लेकिन शिविरा पंचाग में जारी शैक्षणिक सत्र में इंदिरा गांधी की जयंती का कोई जिक्र नहीं है। शिक्षा विभाग के सत्र 2024-25 के शिविरा पंचांग में इंदिरा गांधी की जयंती शामिल नहीं की गई, लेकिन पुण्य तिथि को शामिल किया गया है।

शिविरा पंचांग में हर साल 19 नवंबर से इंदिरा गांधी की जयंती के साथ ही एक सप्ताह तक कौमी एकता सप्ताह मनाया जाता रहा है, लेकिन इस बार इसका नाम बदलकर समरसता सप्ताह कर दिया गया है। पूरे मामले में केंद्र सरकार की ओर से हर साल 25 जून को संविधान हत्या दिवस मनाने का नोटिफिकेशन पिछले दिनों जारी किया गया था। इसको लेकर लोकसभा में भी पक्ष-विपक्ष में बहस हुई। 

दरअसल, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 25 जून, 1975 को देश में आपातकाल की घोषणा की थी और इसी को लेकर केंद्र सरकार ने इस दिन को संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाने की बात कही। ऐसे में अब राजस्थान में भाजपा की सरकार ने इंदिरा जयंती को शामिल नहीं करने को केंद्र के नक्शे कदम पर चलने से जोड़ा जा रहा है। शिविरा पंचांग में पहली बार स्वर्ण मुकुट मस्तक दिवस का जिक्र किया गया है, जो 5 अगस्त को मनाया जाएगा। जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के दिन को 5 अगस्त को स्वर्ण मुकुट मस्तक दिवस के रूप में शामिल किया गया है।

वीर सावरकर को लेकर कांग्रेस और भाजपा में हमेशा बयानबाजी देखने को मिलती है और अब प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के साथ ही वीर सावरकर की जयंती को उत्सव के रूप में मनाने का जिक्र शिविरा पंचांग में किया गया है। 28 मई को वीर सावरकर जयंती मनाने का जिक्र शिविरा पंचांग में किया गया है। 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें