Hindi Newsराजस्थान न्यूज़BSF kills suspected Pakistani intruder along IB in Rajasthan Barmer district

राजस्थान: बाड़मेर में BSF जवानों ने सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया

राजस्थान में बाड़मेर जिले में भारत पाकिस्तान सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। बीएसएफ के सूत्रों ने आज बताया कि बाखासर...

Shankar Pandit एजेंसी, बाड़मेरSat, 8 Aug 2020 12:40 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान में बाड़मेर जिले में भारत पाकिस्तान सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। बीएसएफ के सूत्रों ने आज बताया कि बाखासर थाना  क्षेत्र के बी के डी अग्रिम चौकी के पास कल देर रात करीब एक बजे बीएसएफ के जवानों ने एक पाकिस्तानी युवक को तारबंदी की ओर आते देखा। जवानों ने उसे लौटने की चेतावनी दी जिसे उसने अनसुना कर दिया और तारबंदी पार करने का प्रयास करने लगा। इसके बाद जवानों ने गोली चला दी इससे घुसपैठिये की मौके पर ही मौत हो गई। 

बीएसएफ ने बताया, 'बीएसएफ जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करते और बाड़ पर चढ़ने की कोशिश करते हुए एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को देखा। उसे ललकारा गया लेकिन उसने फिर भी बाड़ पार की और दूसरी तरफ भाग गया।' उसने बताया, 'सैनिकों ने उस पर गोली चलाई और वह झाड़ी के पीछे छिप गया लेकिन बाद में इलाके की तलाशी के दौरान मृत पाया गया।'

उन्होंने बताया कि यह घटना सीमा पर बखासर इलाके में शुक्रवार देर रात करीब एक बजे हुई। बीएसएफ के गश्ती दल ने पाकिस्तान की ओर से 10 से 15 टॉर्च की लाइटें देखी और चिल्लाने की आवाज सुनी।

अधिकारियों ने बताया कि यह पहली बार है कि इस इलाके में रात के दौरान घुसपैठ की कोशिश की गई है एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि देश में आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर बीएसएफ को अत्यधिक चौकन्ना रहने को कहा गया है।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें