नहीं रहे भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा, हार्ट अटैक से हुआ निधन
जयपुर से सलूंबर जाते समय विधायक अमृतलाल मीणा की तबियत बिगड़ी थी। उनके सीने में दर्द होने लगा था। देर रात उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया। उनके शव को पोस्टमार्टम किया जाएगा।
राजस्थान के सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा का हार्ट अटैक से निधन हो गया। उदयपुर के एमबी अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सीने में दर्द की शिकायत पर देर रात हॉस्पिटल में उन्हें भर्ती कराया गया था। वह लगातार तीन बार विधायकी का चुनाव जीते थे। अमृत लाल मीणा के निधन के बाद राजस्थान विधानसभा में भाजपा विधायकों की संख्या घटकर 114 हो गई है।
इलाके में फैली शोक की लहर
15 सितंबर 1959 को जन्मे अमृतलाल मीणा लगातार तीसरी बार सलूंबर से विधायक चुने गए थे। करीब 65 वर्षीय मीणा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कर्मठ कार्यकर्ता थे। मीणा ने बीजेपी में कई अहम पदों पर अपना दायित्व निभाया था। मीणा के निधन से उनके क्षेत्र और बीजेपी में शोक की लहर दौड़ गई है। उदयपुर के एमबी अस्पताल में बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटना शुरू हो गई है।
सीने में हुआ था दर्द
जानकारी के मुताबिक, भाजपा के जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली समेत कई पदाधिकारी एमबी अस्पताल पहुंच चुके हैं। अमृतलाल मीणा की पार्थिव शरीर अस्पताल में ही रखी गई है। दरअसल, जयपुर से सलूंबर जाते समय विधायक अमृतलाल मीणा की तबियत बिगड़ी थी। उनके सीने में दर्द होने लगा था। देर रात उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया। उनके शव को पोस्टमार्टम किया जाएगा।
सीएम भजनलाल शर्मा ने जताया दुःख
अमृतलाल मीणा के निधन पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'अत्यन्त दुःखद! सलूंबर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक श्री अमृत लाल जी मीणा का हृदयाघात से निधन के समाचार से स्तब्ध हूं। यह भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि उनकी पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान एवं परिवारजनों को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करें। ॐ शांति!'