ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News राजस्थानबीकानेर में आईआईटीयन की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत, केस दर्ज 

बीकानेर में आईआईटीयन की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत, केस दर्ज 

अमेरिका की कंपनी में काम करने वाले आईआईटीयन की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। युवक के पिता ने कोच पर लापरवाही का मामला दर्ज कराया है। मामले में स्विमिंग कोच पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

बीकानेर में आईआईटीयन की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत, केस दर्ज 
Prem Meenaलाइव हिंदुस्तान,जयपुरFri, 09 Aug 2024 06:09 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका की कंपनी में काम करने वाले आईआईटीयन की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। युवक के पिता ने कोच पर लापरवाही का मामला दर्ज कराया है। घटना बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज की आज सुबह की है। कॉलेज में बने स्वीमिंग पूल में ढाई महीने से स्वीमिंग सीख रहे एक युवक की पूल में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार युवक स्वीमिंग सीखने के लिए वहां जाता था, आज सुबह भी वह स्विमिंग करने गया था, इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया। आसपास स्वीमिंग कर रहे अन्य लोगों ने उसे बाहर निकाला और ट्रोमा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के परिजनों ने मामले में स्विमिंग कोच पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

युवक के पिता गोपाललाल मोदी ने बताया कि उनका बेटा कार्तिक मोदी आईआईटी रुड़की से पास आउट था और अमेरिकी टेक कंपनी में वर्क फ्रॉम होम काम करता था। पिछले दो महीने से वह मेडिकल कॉलेज स्थित स्विमिंग पूल में स्विमिंग सीखने के लिए आ रहा था। आज सुबह जब वह घर नहीं लौटा तो उसके मोबाइल पर फोन किया, उसका फोन नो रिप्लाई आ रहा था। इस पर स्विमिंग कोच विजय शर्मा को फोन किया तो उसने बोला कि वह घर के लिए निकल गया है।

फिर कुछ देर बाद कोच का फोन आया कि कार्तिक के पेट में पानी भर गया है, आप तुरंत ट्रोमा सेंटर पहुंचो। वहां जाकर देखा तो कार्तिक की मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि अस्पताल में मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे के समय स्विमिंग कोच वहां नहीं था। पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में मृतक युवक के पिता गोपाललाल मोदी ने स्विमिंग कोच पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं, फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।