Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

Bharatpur News : पत्नी करती थी मोबाइल पर ज्यादा बात, पति ने उठाया यह खौफनाक कदम 

राजस्थान के भरतपुर जिले के रुदावल थाना क्षेत्र के ग्राम ब्रह्मबाद मेंएक शख्स ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। मोबाइल पर अधिक बात करने से गुस्साए पति ने अपनी पत्नी की जान ले ली।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुर
Sun, 4 Aug 2024, 06:35:PM
अगला लेख

राजस्थान के भरतपुर जिले के रुदावल थाना क्षेत्र के ग्राम ब्रह्मबाद में रविवार को एक शख्स ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। मोबाइल पर अधिक बात करने से गुस्साए पति ने अपनी पत्नी को पहले तो डंडे से पीटा और फिर उसके बाद पत्नी के सिर को बेड के कोने पर दे मारा, जिससे महिला की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। रुदावल थाना के एएसआई भरत राम ने बताया कि ब्रह्मबाद गांव में रविवार सुबह करीब 11 बजे नरेंद्र और उसकी पत्नी रेनू के बीच झगड़ा हो गया था। झगड़ा महिला के मोबाइल पर ज्यादा बातचीत करने को लेकर हुआ था। साथ ही आरोपी पति नरेंद्र को शक था कि उसकी पत्नी रेनू का अपनी ममेरी बहन के पति से प्रेम प्रसंग है। झगड़े के दौरान पहले तो आरोपी पति ने पत्नी को डंडे से पीटा और फिर उसके बाद पत्नी का सिर बेड के कोने पर दे मारा।

झगड़े में घायल महिला को उसके जेठ टीकम ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। एएसआई भरत राम ने बताया कि आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है और फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। मृतका के पीहर पक्ष के लोगों को घटना की सूचना दी गई। पीहर पक्ष के पहुंचने पर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई कराई जा रही है।

एएसआई ने बताया कि नरेंद्र और रेनू की करीब 5 साल पहले शादी हुई थी। पति का कहना है कि शादी के बाद से ही पत्नी अधिकतर पीहर में रहती थी। उसने दो बार जबरन अबॉर्शन भी कराया था। आरोपी पति की ये दूसरी पत्नी थी, जबकि पहली पत्नी की सात साल पहले डिलीवरी के दौरान मौत हो गई थी।
 

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें
News Iconराजस्थान की अगली ख़बर पढ़ें
BharatpurCrime NewsRajasthan NewsJaipur News
होमफोटोशॉर्ट वीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन