Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Barmer drummer arrested for blackmailing women and girls by making obscene videos

ढोल वाले ने दोस्ती कर अश्लील वीडियो बना लूटी कई लड़कियों की आबरू, सदमे में मां-बेटी ने दी जान; 7 गांव के लोगों में टेंशन

राजस्थान के बाड़मेर जिले के समदड़ी इलाके में एक ढोल वाले द्वारा कई महिलाओं और कई नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण का शर्मनाक मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

Praveen Sharma बाड़मेर। लाइव हिन्दुस्तान, Sat, 10 June 2023 12:37 PM
share Share
Follow Us on
ढोल वाले ने दोस्ती कर अश्लील वीडियो बना लूटी कई लड़कियों की आबरू, सदमे में मां-बेटी ने दी जान; 7 गांव के लोगों में टेंशन

राजस्थान के बाड़मेर जिले के समदड़ी इलाके में एक ढोल वाले द्वारा कई महिलाओं और कई नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण का शर्मनाक मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लड़कियों और महिलाओं से दोस्ती करने के बाद उनके अश्लील वीडियो और फोटो के आधार पर उन्हें ब्लैकमेल करता था। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद कई पीड़िताओं ने उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल, पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर उसकी शिकार हुई अन्य महिलाओं और लड़कियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, बाड़मेर के समदड़ी कस्बे के एक गांव में कई दिनों से कुछ महिलाओं और युवतियों के अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे थे। इसको लेकर ग्रामीणों ने पुलिस को इस बारे में सूचित किया था। पुलिस ने इस मामले में जांच कर एक ढोल बजाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान मुकेश दमामी के रूप में हुई है। पुलिस को उसके पास से बरामद हुई एक पेन ड्राइव और मोबाइल फोन में कुछ महिलाओं और युवतियों के अश्लील फोटो और वीडियो मिले हैं।

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, कुछ महिलाओं और लड़कियों के फोटो वायरल होने के बाद गांव के एक युवक को इसका पता चला। उसने ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी मुकेश दमामी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मुकेश की गिरफ्तारी के बाद उन सात गांव के लोगों में अपनी बहन-बेटियो और परिवार की महिलाओं को लेकर दहशत का माहौल है, जिनमें वह ढोल बजाने का काम करता था।  

पुलिस की अब तक की जांच में सामने आया है कि आरोपी युवक मुकेश आसपास के गांवों में शादी-विवाह में ढोल बजाने का काम करता है। इसके चलते वह महिलाओं और युवतियों के साथ मोबाइल नंबरों का आदान-प्रदान कर लेता था। उसके बाद फोन पर बातचीत कर उनसे दोस्ती करने के बाद उन्हें अपने प्रेमजाल में फंसाकर धोखे से फोन में उनके अश्लील वीडियो बना लेता था। इसके बाद उन वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर महिलाओं को ब्लैकमेल कर रुपये लूटता और जबरन शारीरिक संबंध भी बनाता था।

एक पीड़िता ने बताया कि मुकेश ने एक दिन उसे कोल्ड ड्रिंक में नशे की गोली मिलाकर पिला दी थी। बेहोश होने के बाद उसके अश्लील वीडियो बनाए और फोटो खींच लिए और बाद में उन्हें वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर कई बार उससे रुपये ऐंठे और रेप भी किया।

वहीं एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि आरोपी ने उनकी नाबालिग बेटी को भी पहले प्रेम जाल में फंसाया। फिर एक दिन वीडियो कॉल के जरिए उसके अश्लील फोटो ले लिए और उसे ब्लैकमेल करने लगा। व्यक्ति ने कहा कि मेरी पत्नी और बेटी इस सदमे को बर्दाश्त नहीं पाईं और उन्होंने बदनामी के डर से आत्महत्या कर ली। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें