ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News राजस्थानमैं PM से बड़ा फकीर...हमारी गलतियां बताए BJP, गहलोत ने बताया क्यों पहली बार अपनी जाति पर की बात

मैं PM से बड़ा फकीर...हमारी गलतियां बताए BJP, गहलोत ने बताया क्यों पहली बार अपनी जाति पर की बात

अशोक गहलोत का कहना है कि बीजेपी को हमारी सरकार के काम पर चर्चा करनी चाहिए, हमारी गलतियां और खामियां बतानी चाहिए। हम उन्हें जवाब देंगे। उन्होंने खुद को पीएम मोदी से बड़ा फकीर बताया।

मैं PM से बड़ा फकीर...हमारी गलतियां बताए BJP, गहलोत ने बताया क्यों पहली बार अपनी जाति पर की बात
Sneha Baluniलाइव हिन्दुस्तान,जयपुरTue, 21 Nov 2023 10:51 AM
ऐप पर पढ़ें

राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होने हैं। प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अबतक 200 में से 100 से ज्यादा विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर लिया है। उन्होंने विपक्षी पार्टी बीजेपी पर फरत की राजनीति और राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों का 'दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। गहलोत को अपनी जन कल्याणकारी योजनाओं पर पूरा भरोसा है, जिसके दम पर वे दोबारा सत्ता की चाबी हासिल करने का दावा कर रहे हैं। हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कई मुद्दों पर बात की। जिसमें पहली बार अपनी जाति के बारे में बात करने से लेकर कन्हैया लाल मर्डर और मंत्रियों का भ्रष्टाचार तक शामिल हैं। 

बीजेपी के मुस्लिम तुष्टीकरण के आरोपों पर सीएम ने कहा कि राजनीति में ईमानदारी होनी चाहिए। बीजेपी को हमारी सरकार के काम पर चर्चा करनी चाहिए, हमारी गलतियां और खामियां बतानी चाहिए। हम उन्हें जवाब देंगे। चूंकि उनके पास हमारे शासन में बताने के लिए कुछ भी नहीं है, इसलिए वे एक गैर-मुद्दे को राजनीतिक मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे हैं। राजस्थान में आने वाले सभी बीजेपी नेताओं एक ही तरह का भाषण दे रहे हैं। वे धारा 370, तीन तलाक पर बोलते हैं। यह राज्य का चुनाव है, उन्हें राजस्थान को लेकर बोलना चाहिए। 

बीजेपी द्वारा राम मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है जिसे कांग्रेस बनवाने में असफल रही। इस सवाल के जवाब में गहलोत ने कहा, 'वे राजस्थान में धर्म पर चुनाव लड़ना चाहते हैं। कन्हैया लाल हत्याकांड (उदयपुर में एक दर्जी की हत्या) को हमने कुछ ही घंटों में सुलझा लिया था। आरोपी भाजपा नेताओं के करीबी थे, जिन्होंने खुद को भाजपा कार्यकर्ता बताकर संपत्ति विवाद में उनकी मदद की थी। उनकी हत्या के लिए बीजेपी जिम्मेदार है। राम किसी एक के नहीं, सबके हैं। लेकिन धर्म पर राजनीति करना देश के लिए ठीक नहीं है।'

पहली बार अपनी जाति के बारे में बात करने को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा, 'मुझे गर्व है कि मैं माली समुदाय से हूं। मैं राजस्थान का माली हूं और माली क्या करता है। माली भारत के हर बगीचे को खूबसूरत बनाए रखता है। बगीचे में हर तरह के फूल होते हैं, माली उनकी देखभाल करता है। इसी तरह, लोगों ने मुझे सभी समुदायों की देखभाल करने की जिम्मेदारी दी है, जो मैंने किया है। राजस्थान विधानसभा में एक ही माली विधायक है और वो मैं हूं। मैं तीन बार सीएम रहा हूं और बिना किसी भेदभाव के विभिन्न जाति और धर्म के लिए काम किया है। उस संदर्भ में मैंने माली होने के बारे में बात की।'

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी रैलियों में कहा है कि इस बार अशोक गहलोत का जादू नहीं चलेगा। इसे लेकर उन्होंने कहा, 'मेरे लिए यह हमेशा चला है। एनएसयूआई में मेरे कार्यकाल से लेकर मुख्यमंत्री बनने तक। मेरा कोई जातिगत आधार नहीं है, फिर भी मुझे राजस्थान के लोगों से इतना प्यार मिला है और उन्होंने मुझे हमेशा आशीर्वाद दिया है कि मैं तीन बार सीएम बना। यह जादू है। वे मेरे प्रति राजस्थान के लोगों का प्यार कैसे खत्म करेंगे? वे नहीं कर सकते। पीएम मोदी कहते हैं कि वह फकीर हैं। मैं उससे कहता हूं, मैं आपसे बड़ा फकीर हूं। मैंने 20 साल पहले अपनी बेटी की शादी के लिए कोई बड़ी संपत्ति नहीं खरीदी और न ही सोना खरीदा। एक सांसद के रूप में, मुझे द्वारका में आडवाणी साहब (भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी) जैसा फ्लैट मिला। जयपुर में मेरा एक छोटा सा फ्लैट है, जो खाली है। मैंने अपना जीवन ऐसे ही बिताया है और अब वे मेरे बेटे (वैभव) को परेशान कर रहे हैं और उसे नोटिस जारी कर दिल्ली आने को कहा है।'

पार्टी विधायकों और स्थानीय नेताओं के खिलाफ जनता के गुस्से पर सीएम गहलोत ने कहा, 'भ्रष्टाचार को लेकर धारणा बन गई है। हर कोई भ्रष्ट नहीं है। हर पार्टी में कुछ लोग भ्रष्ट हो सकते हैं। जब हमारे विधायक होटल में थे और उन्हें पैसे की पेशकश की जा रही थी, इसे मान लीजिए 10 करोड़, अगर वे भ्रष्ट होते, तो वे इसे ले लेते और चले जाते। आरएसएस-भाजपा ने यह कहानी इसलिए बनाई है क्योंकि उनके पास कांग्रेस के पांच साल के काम के बारे में बोलने के लिए कुछ भी नकारात्मक नहीं है। हमने पांच साल तक कल्याणकारी योजनाओं पर काम किया है।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें