राजस्थान में फिर होने वाला है कन्हैयालाल जैसा हत्याकांड? अब PFI के निशाने पर टेलर सोहनलाल

कन्हैया लाल साहू की तरह राजस्थान के एक और टेलर को जान से मारने की धमकी मिली है। पीएफआई द्वारा भेजे गए पत्र में उन्हें यह धमकी दी गई है। टेलर ने पुलिस स्टेशन में इसे लेकर जानकारी दी है।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, अलवर
Mon, 11 Dec 2023, 08:12:AM
Follow Us on

राजस्थान के अलवर जिले में एक दर्जी को कथित तौर पर प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जान से मारने की धमकी मिली है। इसने पिछले साल 28 जून को एक विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट के बाद उदयपुर के दर्जी कन्हैया लाल साहू की बेरहमी से की गई हत्या की यादें ताजा कर दी हैं। चिकानी कस्बे के एक दर्जी सोहनलाल जाटव ने बताया कि उन्हें लगभग 13 दिन पहले पोस्ट के जरिए एक हस्तलिखित पत्र मिला जिसमें स्पष्ट रूप से जान से मारने और बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।

जाटव ने शनिवार को सदर पुलिस स्टेशन को पत्र की सूचना दी, जिसके बाद अधिकारियों ने जांच शुरू की। कथित तौर पर पीएफआई के नाम से लिखे गए पत्र में जाटव को सही मूल्य स्वीकार करने के बाद 31 दिसंबर तक अपनी दुकान खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया है। इसमें स्पष्ट रूप से तीन दुकानों को खाली करने की धमकी दी गई, जिसमें कहा गया कि यह परिसर अल्पसंख्यक समुदाय का है।

जाटव ने रविवार को पत्रकारों से कहा कि उन्होंने 1971 में ग्राम पंचायत से जमीन खरीदी थी। पैसा जमा करने और लीज डीड प्राप्त करने के बाद, उन्हें कुछ लोगों से कानूनी मामले का सामना करना पड़ा। आखिरकार एक समझौता हुआ, जिससे उन्हें जमीन पर एक दुकान बनाने की अनुमति मिल गई। उन्होंने कहा, 'मैंने कई सालों तक इस दुकान में दर्जी के रूप में काम किया। पिछले छह महीनों से, मैंने दुकान को बालाजी स्टेशनर्स को किराए पर दे दिया है। अब, धमकी दी गई है कि दुकान पर मेरा कब्जा अवैध है, और मुझे इसके लिए भरपाई करनी चाहिए और इसे खाली कर देना चाहिए।'

एसपी आनंद शर्मा के मुताबिक, चिकानी पोस्ट ऑफिस से 13 नवंबर को पत्र भेजा गया था, लेकिन इसकी डिलिवरी बाद में हुई। पुलिस ने कहा, 'ऐसी संभावना है कि पत्र का उद्देश्य (विधानसभा) चुनाव के दौरान गड़बड़ी पैदा करना रहा होगा। दुकान खाली करने का विवाद 30 साल पहले सुलझा लिया गया था। मामले की जांच जारी है।'

Kanhaiya Lal MurderPFI
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और राजस्थान उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेख
होमफोटोशॉर्ट वीडियोस्टॉक मार्केटलॉगिनमेरे रिवॉर्ड