Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Ajmer Rape Case: Facebook friend raped a US woman in Ajmer

शादी का झांसा देकर US की महिला से अजमेर में रेप, फेसबुक पर हुई थी वकील से दोस्ती 

राजस्थान के अजमेर में एक अमेरिका महिला से रेप का मामला सामने आया है। आरोप है कि शादीशुदा वकील ने फेसबुक पर USA की युवती से दोस्ती की। खुद को अविवाहित होने का झांसा देकर भारत बुलाया।

शादी का झांसा देकर US की महिला से अजमेर में रेप, फेसबुक पर हुई थी वकील से दोस्ती 
Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरThu, 25 July 2024 08:44 AM
हमें फॉलो करें

राजस्थान के अजमेर में एक अमेरिका महिला से रेप का मामला सामने आया है। आरोप है कि शादीशुदा वकील ने फेसबुक पर USA की युवती से दोस्ती की। खुद को अविवाहित होने का झांसा देकर उसे भारत बुलाया। जयपुर, अजमेर सहित कई स्थानों पर उसे होटल में रुकवाया। इस दौरान वह विदेशी युवती के साथ रेप करता रहा। युवती ने शादी की जिद की। घटना के बाद बूंदी में पीड़ित महिला ने एक एनजीओ से संपर्क किया और बूंदी महिला थाने में मामला दर्ज करवाया गया। मामला अजमेर का होने के चलते बूंदी में जीरो एफआईआर दर्ज की गई जिसे महिला थाना पुलिस ने तुरंत अजमेर सिविल लाइंस थाने में फॉरवर्ड कर दी। अब आगे की कार्रवाई अजमेर की पुलिस करेगी।

देर रात कराया गया मेडिकल

विदेशी महिला के साथ दुष्कर्म की खबर से हड़कंप मच गया। पीड़िता का पुलिस ने मेडिकल मुआयना करवाया है। बूंदी सिटी सीओ अमर सिंह, सदर प्रभारी भगवान सहाय मीणा तत्काल महिला थाने पहुंचे थे और मामले की जानकारी ली। महिला थाने की एसएचओ अश्मीन बानो ने बताया कि बूंदी की एक एनजीओ के माध्यम से पीड़िता थाने पर प्रस्तुत हुई थी, जहां उन्होंने अपनी साथ हुई घटना के बारे में जानकारी दी। तत्काल सुनवाई करते हुए एक लिखित में रिपोर्ट लेकर जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान मीणा को पूरी जानकारी दी गई। एसपी के निर्देश पर मामला दर्ज किया गयाष फिर देर रात बूंदी अस्पताल में विदेशी महिला का मेडिकल मुआयना करवाया गया।

आरोपी ने स्वयं को अविवाहित बताकर दोस्ती की

पीड़िता ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि आरोपी ने स्वयं को अविवाहित बताकर उससे फेसबुक के जरिए दोस्ती की। युवक मानव राठौर अजमेर निवासी है। जिसने अजमेर के होटल में दुष्कर्म किया। पुलिस के अनुसार आरोपी पीड़िता को शादी कर झूठे सपने दिखाता था। बाद में उसने युवक से घर लेकर चलने के लिए कहा तो पहले तो वो तालम टोल करता था, लेकिन जब वह घर लेकर पहुंचा तो वहां पहले से उसकी पत्नी और एक बच्चा था। यह देखकर विदेशी महिला की पैरों तले जमीन खिसक गई। युवक से कारण पहुंचने पर युवक अपनी सफाई देने लगा। इसके बाद महिला ने एनजीओ की मदद मांगी। महिला थाना एसएचओ अशमिन के मुताबिक पीड़ित महिला यूएसए की रहने वाली है जो पिछले दिनों भारत घूमने के लिए आई हुई थी। युवती ने दिल्ली से लेकर अजमेर तक भारत की विरासत को देखा। इसी दौरान अजमेर में उसे एक युवक मिला, जिससे उसकी पूर्व में फेसबुक के जरिए दोस्त हुई थी।


 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें