Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Agniveer recruitment rally: Agniveer recruitment in Bharatpur from 19 to 26 August

भरतपुर में अग्निवीर भर्ती 19 से 26 अगस्त तक, प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी; ये है तैयारी

राजस्थान के भरतपुर संभाग मुख्यालय पर 19 से 26 अगस्त तक सेना की अग्निवीर भर्ती आयोजित की जाएगी। इसमें कई जिलों के करीब 6 हजार अभ्यर्थियों के भाग लेने की संभावना है। तैयारी पूरी कर ली गई है।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरWed, 31 July 2024 01:42 AM
share Share

राजस्थान के भरतपुर संभाग मुख्यालय पर 19 से 26 अगस्त तक सेना की अग्निवीर भर्ती आयोजित की जाएगी। इसमें कई जिलों के करीब 6 हजार अभ्यर्थियों के भाग लेने की संभावना है। सेना भर्ती कार्यालय अलवर के निदेशक कर्नल आलोक रंजन ने बताया कि 19 से 26 अगस्त तक भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम में सेना अग्निवीर भर्ती का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जनरल ड्यूटी से लेकर विभिन्न ट्रेड में अभ्यर्थी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि भर्ती रैली में भरतपुर, डीग, धौलपुर, अलवर, खैरथल-तिजारा, कोटपूतली-बहरोड़ जिले के युवा भाग लेंगे। हर दिन अलग-अलग तहसीलवार अभ्यर्थियों को कॉल किया गया है। कर्नल ने बताया कि रात 12 बजे से लोहागढ़ स्टेडियम में अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाकर बार कोडिंग की जांच के बाद सुबह 3 बजे से दौड़ एवं अन्य शारीरिक दक्षताओं की जांच की जाएगी।

प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी

कर्नल रंजन ने बताया कि रैली में भाग लेने के लिए लिखित परीक्षा के सफल उम्मीदवारों के सम्बंध में प्रवेश पत्र 19 जुलाई को ऑनलाइन जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि रैली के प्रवेश पत्र www.joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। यहां से अभ्यर्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। रैली स्थल में प्रवेश सिर्फ एडमिट कार्ड व जरूरी दस्तावेजों के साथ ही दिया जाएगा।

जिला कलक्टर डॉ अमित यादव ने बताया कि अभ्यर्थियों के आवागमन, रहवास, भोजन आदि की व्यवस्था में सम्बंधित अधिकारी सेना भर्ती कार्यालय से संवाद रखते हुए समय पर पूरी किया जाएगा। एंबुलेंस मय चिकित्सकों की व्यवस्था, ई-मित्र, शामियाना, लाइटिंग, हाईमास्क लाईट, कचरा प्रबंधन के लिए डस्टबिन, इंटरनेट, पेयजल एवं शौचालय, भर्ती स्थल तक मार्गदर्शक पट्टिका की उचित व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि सेना भर्ती के दौरान भर्ती स्थल में सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी।

जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि सेना भर्ती रैली के दौरान सुरक्षा व्यवस्था एवं आवागमन की पुख्ता व्यवस्था की जाएगी। 19 अगस्त को रक्षाबंधन के मद्देनजर अभ्यर्थियों के लिए पर्याप्त ट्रांसपोर्ट व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

कर्नल अलोक रंजन ने कहा कि सेना भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से अभ्यर्थी की योग्यता के आधार पर ही होती है। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे दलाल एवं धोखाधड़ी करने वाले व्यक्तियों से दूर रहें और नशीली दवाओं के प्रयोग से बचें। उन्होंने कहा कि वे फर्जी दस्तावेजों के साथ रैली में प्रवेश करने की कोशिश नहीं करें। ऐसे अभ्यर्थियों पर पुलिस व प्रशासन की तरफ से सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी सफल उम्मीदवारों को उनके ई-मेल द्वारा सूचित किया जा चुका है। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें