सचिन पायलट को AAP वाले भी लुभा रहे हैं ! , विनय मिश्रा ट्वीट से सियासी हलचल; जानें मामला
राजस्थान आप प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा के ट्वीट से सियासी हलचल बढ़ गई है। विनय मिश्रा ने ट्वीट कर गहलोत और पालयट की खींचतान में सचिन पायलट का इशारों में समर्थन किया है। पायलट को नैतिक समर्थन दिया है।
राजस्थान में सियासी खींचतान के बीच सचिन पायलट को अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी का इशारों में समर्थन मिला है। आम आदमी पार्टी के राजस्थान प्रभारी विनय मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा कि सचिन पायलट ने अशोक गहलोत पर सवाल किया है तो एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस ने अशोक गहलोत का खूब बचाव किया। ऐसे में सचिन पायलट के लिए संदेश एकदम साफ है। आखिर क्या मजबूरी है कि आपको इस तरह अपमान का घूंट पी कर रहना पड़ रहा है? हमे जब अच्छा नहीं लग रहा तो आपको कैसे लग रहा है। विनय मिश्रा के ट्वीट से राजस्थान में एक बार फिर सियासी हलचल देखने को मिल रही है। सचिन पायलट को अब AAP वाले भी लुभा रहे हैं ! आम आदमी पार्टी पायलट के नैतिक समर्थन में आई है।
आप कर रही राजस्थान में चुनावी तैयारी
बता दें आम आदमी पार्टी राजस्थान विधानसभा चुनाव लड़ेगी। ऐसे में पार्टी की कोशिश है कांग्रेस में सेंध लगाई जाए। पार्टी प्रभारी विनय मिश्रा के ट्वीट के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं। हालांकि, सचिन पायलट स्पष्ट कर चुके हैं कि वह कांग्रेस की सिपाही है। किसी पार्टी में शामिल नहीं होंगे। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि अरविंद केजरीवाल गुजरात चुनाव के बाद राजस्थान पर देंगे। पार्टी प्रभारी ने सचिन पायलट को लुभाने के लिए ट्वीट किया है।
राजस्थान में जारी है सियासी बयानबाजी
उल्लेखनीय है कि राजस्थान कांग्रेस में सियासी बयानबाजी का दौर जारी है। सचिन पायलट के हमला होने के बाग गहलोत कैंप के मंत्रियों ने भी पलटवार किया है। मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि एक गहलोत बनने में 50 साल लगते हैं। पायलट का नाम लिए बिना कहा कि सीनियर का सम्मान करना चाहिए। राजस्थान में कांग्रेस आलाकमान की एडवाइजरी के बावजूद भी सियासी बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।