जयपुर में जमीन पर करंट फैलने से 5 गायों की मौत, कई घायल; लटकते तारों से लोग परेशान
नगर निगम के कचरा डिपो के पास बिजली विभाग का ट्रांसफार्मर भी है। वहीं बिजली विभाग के तार खुले में ही जमीन पर पड़े हुए हैं। कुछ तार झूल भी रहे हैं। इसे लेकर पार्षद सहित अन्य लोगों ने शिकायत की है।

इस खबर को सुनें
राजस्थान के जयपुर के करणी विहार थाना क्षेत्र में करंट लगने से एक साथ 5 गायों की मौत हो गई। आसपास के लोगों को जब गायों की मौत की सूचना मिली तो वह मौके पर जुटे। मौके पर लोगों के बढ़ते जमावड़े को देख नगर निगम की टीम तत्परता से मरी हुई गायों को उठाकर ले गई।
कचरा डिपो के पास खड़ी थी गायें
करणी विहार थाने के पास नगर निगम का कचरा डिपो बना हुआ है। यहां पर रोजाना गायों का जमावड़ा रहता है। मंगलवार रात 9:00 बजे डिपो के पास बिजली का तार टूटकर गिर गया। इससे आसपास के जमीन में करंट फैल गई। इस हादसे में मौके पर ही 5 गायों की मौत हो गई। वहीं 5 से ज्यादा घायल हो गईं।
बिजली विभाग की लापरवाही
नगर निगम के कचरा डिपो के पास बिजली विभाग का ट्रांसफार्मर भी है। वहीं बिजली विभाग के तार खुले में ही जमीन पर पड़े हुए हैं। कुछ तार झूल भी रहे हैं। जिसको लेकर पार्षद सहित अन्य लोगों ने कई बार शिकायत भी की है।
जेसीबी से तारों में लग जाता कट
नगर निगम के कचरा डिपो के पास बिजली विभाग के तार जमीन पर पड़े हुए हैं जहां लोग कचरा डालते हैं। नगर निगम की जेसीबी जब कचरे को उठाती है तो उससे कई बार तारों में कट लग जाते हैं। यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी वहां करंट फैल चुका है जिससे कई अप्रिय घटनाएं घट चुकी हैं।
कल थाने पर जुटेंगे लोग
स्थानीय निवासी मदन शर्मा ने बताया कि इस घटना को लेकर लोगों में रोष है। अब इस पूरे मामले को लेकर कल सुबह 9:00 बजे पार्षद सहित अन्य लोग थाने पर जुटेंगे। इसके साथ ही इस पूरे मामले में दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की जाएगी।