ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News राजस्थान सरेआम 10 साल के चचेरे भाई का ब्लेड से रेत डाला गला, लोग बनाते रहे हत्या का लाइव वीडियो किसी ने नहीं की मदद

सरेआम 10 साल के चचेरे भाई का ब्लेड से रेत डाला गला, लोग बनाते रहे हत्या का लाइव वीडियो किसी ने नहीं की मदद

राजस्थान के सीकर जिले के करड़ गांव में शुक्रवार को दिल दहला देने वाली घटना हुई। जहां कैलाशचंद रैगर (21) नाम के एक युवक ने चार दर्जन लोगों के सामने 10 साल के चचेरे भाई उत्तम रैगर की ब्लेड से गला रेत कर...

 सरेआम 10 साल के चचेरे भाई का ब्लेड से रेत डाला गला, लोग बनाते रहे हत्या का लाइव वीडियो किसी ने नहीं की मदद
एजेंसी ,जयपुरSat, 09 Jan 2021 12:40 PM
ऐप पर पढ़ें

राजस्थान के सीकर जिले के करड़ गांव में शुक्रवार को दिल दहला देने वाली घटना हुई। जहां कैलाशचंद रैगर (21) नाम के एक युवक ने चार दर्जन लोगों के सामने 10 साल के चचेरे भाई उत्तम रैगर की ब्लेड से गला रेत कर हत्या कर दी। हद तो तब हो गई जब मदद करने के बजाय मौजूद भीड़ वीडियो बनाती रही।

घटना के अनुसार, दोपहर करीब डेढ बजे आरोपी कैलाशचंद पुत्र मंगलचंद रैगर ने घर से थोड़ी दूर पटवार घर के पास उत्तम को पकड़ कर मारपीट करने लगा। झगड़ा होते देख वहां मौजूद उत्तम का 7 साल का छोटा भाई भाग गया। यहां से 30 मीटर दूर स्थित दुकानों पर बैठे लोग बच्चों की लड़ाई समझकर छुड़ाने नहीं पहुंचे। लेकिन जब कैलाश ने उत्तम का ब्लेड से गला रेत दिया तो उत्तम वहीं गिर गया और खून निकलने लगा। इस पर लोग दौड़कर आए और आरोपी को पकड़ लिया। 

वहीं, लहुलुहान उत्तम 10 मिनट तक रोड पर तड़पता रहा पर घटनास्थल पर मौजूद लोग अस्पताल ले जाने के बजाय वीडियो बनाते रहे और उसकी जान चली गई। घटना के बाद, हैरानी की बात यह रही कि, वारदात के बाद युवक ने भागने की कोशिश तक नहीं की। उसके चेहरे पर चचेरे भाई की हत्या की शिकन तक नहीं थी। पुलिस के आने पर आरोपी हंस रहा था। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।  

पुलिस के पूछने पर आरोपी ने कहा कि, मैंने चचेरे भाई उत्तम को मारने का प्लान दिन में ही बना लिया था। घटना से 1 घंटे पहले ही गांव की दुकान से दो ब्लेड खरीद कर लाया था। इसके बाद चचेरे भाई उत्तम और उसके 7 साल के छोटे भाई को पोषाहार दिलाकर लाने की बात कहकर अपने साथ ले गया। शनिवार को पुलिस मृतक के बयान के दर्ज करेगी। शव को खाचरियावास सीएचसी में रखवाया गया है
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें