Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Sirohi Accident Update News Dead bodies taken home by pick up

नहीं मिली एंबुलेंस, शवों को पिक-अप से पहुंचाया घर; टीकाराम जूली ने सरकार को घेरा

  • शवों को पिक-अप में रखने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।ट्रक और तूफान गाड़ी की भिड़ंत में 8 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं हादसे में 18 लोग घायल हो गए थे।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Sep 2024 08:41 AM
share Share

Sirohi Accident In Rajasthan: राजस्थान के सिरोही में पिंडवाड़ा के कांटल के पास बीते रविवार की शाम करीब 8 बजे दर्दनाक सड़क हादसा हो गया था। इस हादसे के बाद जिस तरह से शवों को पिक-अप में रखकर घर पहुंचाया गया, कांग्रेस ने इस घटना को लेकर भाजपा सरकार को खरी-खोटी सुनाई है। उन्होंने इस घटना को अमानवीय और असंवेदनशील बताया है। 

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा है कि यह अमानवीयता की पराकाष्ठा है। उल्लेखनीय है कि शवों को पिक-अप में रखने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।ट्रक और तूफान गाड़ी की भिड़ंत में 8 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं हादसे में 18 लोग घायल हो गए थे, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार, सभी लोग पाली जिले के नाडोल से दर्शन करके वापस लौट रहे थे।

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस घटना के बाद अपने एक्स हैंडल पर लिखा- अमानवीयता की पराकाष्ठा देखिए देखिए भाजपा शासित प्रदेश राजस्थान की सरकार जो प्रारंभ से ही दलित एवं आदिवासी विरोधी मानसिकता वाली रही है। उसी का असंवेदनशील यह उदहारण है पिण्डवाड़ा के निकट हुए बैंक का सड़क हादसे में 9 आदिवासी भाई बहनों की मौत और उसके बाद सरकार अमानवीयता के साथ पिकअप गाड़ी में जिस प्रकार शवों के साथ दुर्दशा करती है। उससे भाजपा की दलित एवं आदिवासी विरोधी मानसिकता साफ़ ज़ाहिर होती है ऐसी कुंठित मानसिकता की जितनी निंदा की जाए वह कम है।

सिरोही के पूर्व विधायक संयम लोढा ने कहा- बेहद अमानवीय। रविवार की रात पिंडवाड़ा के समीप सड़क दुर्घटना में काल कलवित हुए 8 व्यक्तियों के शव को पिकअप में डालना भाजपा सरकार के घड़ियाली चरित्र का एक निकृष्ट उदाहरण हैं। यह सभी हमारे आदिवासी भाई हैं, कोई जानवर नहीं। राज्य सरकार शववाहिनी या एंबुलेंस की व्यवस्था कर इन गरीब मजदूरों के शवों को उनके घर भेज सकती थी। इस तरह पिकअप गाड़ी में मजदूरों के शव भेजने पर इस भाजपा सरकार की जितनी निंदा की जाए उतनी कम हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें