Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Ravneet Singh Bittu will go to Rajya Sabha from Rajasthan, Congress will not field candidates

रवनीत सिंह बिट्टू राजस्थान से राज्यसभा जाएंगे, कांग्रेस नहीं उतारेगी उम्मीदवार

  • पंजाब के बीजेपी नेता औऱ केंद्रीय मंत्री सरदार रवनीत सिंह बिट्टू राजस्थान से राज्यसभा जाएंगे। बीजेपी ने बिट्टू को उम्मीदवार बनाया है। बिट्टू का निर्विरोध जीतना तय माना जा रहा है। क्योंकि कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं करने का ऐलान किया है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 Aug 2024 01:33 PM
share Share

पंजाब के बीजेपी नेता औऱ केंद्रीय मंत्री सरदार रवनीत सिंह बिट्टू राजस्थान से राज्यसभा जाएंगे। बीजेपी ने बिट्टू को उम्मीदवार बनाया है। बिट्टू का निर्विरोध जीतना तय माना जा रहा है। क्योंकि कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं करने का ऐलान किया है। राजस्थान विधानसभा में बीजेपी के पास 114 विधायक है। ऐसे में संख्या बल भी बीजेपी के ही पक्ष में है। बता दें कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल के सांसद का चुनाव जीतने की वजह से राज्यसभा की सीट खाली हुई है।राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने मंगलवार को कहा कि इस उपचुनाव में कांग्रेस अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी।

राजस्थान कांग्रेस चीफ ने कहा कि भारतीय जनता के पास इस को जीतने के लिए पर्याप्त बहुमत है। इसलिए कांग्रेस अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी। इससे पहले इसी साल अप्रैल में हुए चुनाव में कांग्रेस ने सोनिया गांधी को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया था। बता दें 2022 के राज्यसभा चुनाव में राज्यसभा की चार सीटों के लिए पांच उम्मीदवार मैदान में थे। कांग्रेस और भाजपा के तरफ से दो-दो उम्मीदवार मैदान में थे, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सुभाष चंद्रा मैदान में आ गए थे।

बीजेपी के ये नेता रेस में शामिल थे

ज्योति मिर्धा ने बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. इसके बाद उनका नाम भी चर्चा में आ गया। वे पिछले दो चुनाव हार चुकी हैं। खींवसर उपचुनाव के लिए भी उनका नाम चर्चा में है। पार्टी उन्हें सदन भेज कर हरियाणा चुनाव में उनका इस्तेमाल कर सकती हैष यही तर्क पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के लिए भी दिया जाता है।

हरियाणा के प्रभारी सतीश पूनिया भी राज्यसभा सीट के मजबूत दावेदार थे। यह तीन नाम काफी मजबूत बताए जा रहे थे। हालांकि दिग्गज नेता राजेंद्र राठौड़, अरुण चतुर्वेदी जैसे नाम भी रेस में शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें