RAS प्रियंका विश्नोई की मौत पर विवाद, आरएएस एसोसिएशन ने की ये मांग
- आरएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर खराड़ी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव को ज्ञापन दिया।
राजस्थान में आरएएस अफसर की मौत पर विवाद गहराता जा रहा है। परिजनो के बाद अब आरएएस एसोसिएशन ने लापरवाही पर कार्रवाई की मांग की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर खराड़ी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में वसुंधरा अस्पताल द्वारा इलाज में लापरवाही बरतने से हुई असामयिक मृ्त्यु पर दोषी अस्पताल और डाॅक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है।
ज्ञापन में लिखा है कि चिकित्सकों द्वारा अधिक एनएस्थीसिया देने के कारण एवं सर्जरी में लापरवाही के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई। चिकित्सकीय जटिलताएं होने के कारण तत्काल उन्हें अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। ऐसे में इस पूरे मामले में अस्पताल एवं चिकित्सक के खिलाफ जांच कमेटी गठित की जाए। निष्पक्ष जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।
इससे पहले प्रियंका के ससुर सहीराम बिश्नोई ने कलेक्टर को पत्र लिखकर जोधपुर के निजी अस्पताल में उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जांच करवाने के लिए आग्रह किया था। जिस पर कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज को जांच के निर्देश दिए थे। प्रिंसिपल डॉ. भारती सारस्वत ने बताया कि जांच कमेटी गठित की गई है। तीन दिन में जांच के बाद रिपोर्ट आज मिलने की संभावना है।
आरएएस अधिकारी प्रियंका बिश्नोई का बीते दिनों जोधपुर के निजी चिकित्सालय में इलाज के दौरान तबीयत बिगड़ी थी। बाद में परिजन प्रियंका बिश्नोई को अहमदाबाद लेकर गए. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जोधपुर में इलाज के दौरान डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा था। जिसके बाद जिला कलेक्टर ने जोधपुर के निजी चिकित्सालय के खिलाफ जांच करने के निर्देश दिए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।