Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Ramdevra Mela 2024 Free food for devotees visiting Ramdevra in Jaisalmer

Ramdevra Mela 2024 : फ्री भोजन, किराया भी किया आधा; ऐसे उठाएं लाभ

  • राजस्थान के रामदेवरा में इन दिनों मिनी कुंभ सा माहौल है। यहां आने वाली हर सड़क पर देश के कोने-कोने से आए बाबा रामदेव के भक्तों का रैला है। दूसरी तरफ राज्य सरकार ने श्रद्धालुओं को बड़ी राहत देते हुए वहां जाने वाले लोगों के लिए बसों की संख्या बढ़ा दी है।

Ramdevra Mela 2024 : फ्री भोजन, किराया भी किया आधा; ऐसे उठाएं लाभ
Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Sep 2024 08:13 AM
हमें फॉलो करें

राजस्थान के रामदेवरा में इन दिनों मिनी कुंभ सा माहौल है। यहां आने वाली हर सड़क पर देश के कोने-कोने से आए बाबा रामदेव के भक्तों का रैला है। दूसरी तरफ राज्य सरकार ने श्रद्धालुओं को बड़ी राहत देते हुए वहां जाने वाले लोगों के लिए बसों की संख्या बढ़ा दी है। इस दौरान राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से प्रदेश के विभिन्न जिलों से जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए 120 बसें लगाई गई हैं, जो 10 दिनों तक बाबा रामदेव के मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए चलेंगी। यही नहीं सरकार ने बाबा रामदेव के जाने वाले श्रद्धालुओं को किराए में भी कटौती करते हुए 50 प्रतिशत राशि की छूट दी है।

जैसलमेर के रूणिचा स्थित प्रसिद्ध बाबा रामदेव जाने के लिए श्रद्धालुओं को इस बार सरकार ने बड़ी राहत दी है। 4 से 13 सितंबर तक चलने वाले बाबा रामदेव के मेले को लेकर श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो, इसके लिए राजस्थान रोडवेज निगम ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से 120 बसों का संचालन शुरू करने की घोषणा की है। इससे रामदेवरा जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी। बाबा रामदेव के मेले के लिए प्रदेश के बाड़मेर, पाली, फालना, सिरोही, आबू रोड, जालोर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, नागौर, हनुमानगढ़, बीकानेर और अनूपगढ़ से बसें चलेगी।

भजनलाल सरकार ने बाबा रामदेव के मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं को एक और बड़ा तोहफा दिया है। इस दौरान बसों में जाने वाले श्रद्धालुओं को किराए में भी बड़ी छूट दी है। यात्रियों को बसों में यात्रा के दौरान 50 प्रतिशत किराए की छूट दी गई है, यानी श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान आधा किराया ही देना होगा। बसों की संख्या मेले के दौरान यात्रियों के भार को देखकर बढ़ाई गई है। बता दें कि रुणिचा में बाबा रामदेव का प्रसिद्ध स्थल है, जहां लाखों लोगों की श्रद्धा जुड़ी हुई है। यहां प्रतिवर्ष कई श्रद्धालु प्रदेश के कई हिस्सों से पैदल ही बाबा रामदेव के रुणिचा धाम पहुंचते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें