राजस्थान में अब तक 52% अधिक बारिश, 1 से 3 तक इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
राजस्थान में पिछले 24 घंटों में राजधानी जयपुर सहित कई स्थानों पर अच्छी बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, एक से तीन सितंबर के बीच राज्य के लगभग एक दर्जन जिलों में भारी बरसात होने की संभावना है।
राजस्थान में पिछले 24 घंटों में राजधानी जयपुर सहित कई स्थानों पर अच्छी बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, एक से तीन सितंबर के बीच राज्य के लगभग एक दर्जन जिलों में भारी बरसात होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार सुबह साढ़े सात बजे तक प्रदेश में पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 123 मिलीमीटर बरसात दौसा जिले के राहुवास में दर्ज की गई। इस दौरान दौसा के ही नांगलराजावत में 60 एवं लावन में 50 मिलीमीटर बारिश हुई। इसी तरह झालावाड़ के डग में 78, जयपुर में 63, जयपुर ग्रामीण जिले के कानोता में 58, जमवारामगढ़ में 51, चौमू में 41 एवं आंधी में 40 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई। इसी प्रकार भरतपुर के सीकरी में 60, बारां के छीपाबड़ौद में 55 एवं छबड़ा में 48 मिलीमीटर बरसात हुई। इसके अलावा भी अन्य कई स्थानों पर छुटपुट बरसात हुई।
मौसम विभाग के अनुसार भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़ एवं कोटा में एक से तीन सितंबर तक तथा बांसवाड़ा एवं प्रतापगढ़ में दो एवं तीन सितंबर को भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, बूंदी में एक एवं तीन, टोंक में एक तथा डूंगरपुर एवं राजसमंद में तीन सितंबर को भारी बरसात होने की संभावना है।
प्रदेश में अच्छी बरसात का दौर रहने से अब तक सामान्य औसत वर्षा से 52.60 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है। राज्य में अब तक 264 बांध लबालबा हो चुके हैं और 304 बांध आंशिक रूप से भर गए हैं। हालांकि अभी भी 123 बांध खाली हैं। राज्य के बांधों की भराव क्षमता 12900.82 एमक्यूएम की तुलना में 9379.76 एमक्यूएम पानी उपलब्ध हैं, जो भराव क्षमता का 72.71 प्रतिशत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।