Rajsthan cm bhajanlal sharma announce land for sikh students hostel भजनलाल का वीर बाल दिवस पर सिखों के लिए बड़ी घोषणा, शबद कीर्तन में पहुंचे राजस्थान के CM, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajsthan cm bhajanlal sharma announce land for sikh students hostel

भजनलाल का वीर बाल दिवस पर सिखों के लिए बड़ी घोषणा, शबद कीर्तन में पहुंचे राजस्थान के CM

वीर बाल दिवस के अवसर पर जयपुर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में ‘शबद कीर्तन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी भाग लिया। इस दौरान उन्होंने सिख समुदाय के बच्चों के लिए बड़ी घोषणा की।

Subodh Kumar Mishra भाषा, जयपुरThu, 26 Dec 2024 08:09 PM
share Share
Follow Us on
भजनलाल का वीर बाल दिवस पर सिखों के लिए बड़ी घोषणा, शबद कीर्तन में पहुंचे राजस्थान के CM

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बृहस्पतिवार को भाजपा के प्रदेश कार्यालय पहुंचे। यहां वीर बाल दिवस के अवसर पर ‘शबद कीर्तन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार साहिबजादों के नाम पर छात्रावास बनाने के लिए सिख समाज को जमीन का आवंटन करेगी।

भाजपा की ओर से जारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सिख धर्म के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों ने मातृ भूमि के लिए, अपनी संस्कृति और विचारों के लिए दृढ़ता के साथ अपने जीवन का बलिदान कर दिया। ऐसे साहिबजादों को मेरा कोटि-कोटि नमन। इसमें कहा गया है कि बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह ने धर्म की रक्षा और सत्य के लिए अल्प आयु में ही अपने प्राण न्योछावर कर दिए, यह हम सब के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।

सीएम शर्मा ने कहा कि अत्याचारी मुगल शासकों ने उन्हें झुकाने और उनका धर्म परिवर्तन करवाने के लिए अनेक अत्याचार किए लेकिन राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए साहिबजादों ने हंसते हुए मृत्यु को गले लगा लिया। उन्होंने कहा कि साहिबजादों की शहादत हमें बताती है कि धर्म के मार्ग पर चलने के लिए उम्र नहीं, दृढ संकल्प और साहस की आवश्यकता होती है। शर्मा ने कहा कि ऐसी माता को भी नमन जिसने अपने बच्चों में राष्ट्र, धर्म के लिए ऐसे संस्कार और शिक्षा दी।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने इस मौके पर कहा कि मुगलों ने साहिबजादों को यातनाएं देकर झुकाने की कोशिश की। लेकिन, उन्होंने सिर झुकाने की बजाय अपने प्राण न्योछावर करना उचित समझा।