Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan weather, yellow alert in 6 districts; when and where is the rain forecast?
राजस्थान में विदाई ले रहे मॉनसून के बीच 6 जिलों में येलो अलर्ट; कब और कहां बारिश का अनुमान?

राजस्थान में विदाई ले रहे मॉनसून के बीच 6 जिलों में येलो अलर्ट; कब और कहां बारिश का अनुमान?

संक्षेप: Rajasthan Weather: मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने पूर्वानुमान लगाया है कि आने वाले सात दिनों में राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है। इसके लिए 6 जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। जानिए कब और कहां बारिश होने का अनुमान लगाया गया है।

Sun, 14 Sep 2025 02:58 PMRatan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, जयपुर
share Share
Follow Us on

Rajasthan Weather: राजस्थान में बीते 24 घंटों के दौरान कुछ जिलों में कहीं-कहीं पर बहुत हल्की बारिश दर्ज की गई। राज्य के अधिकतम हिस्सों में मौसम शुष्क ही रहा। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने पूर्वानुमान लगाया है कि आने वाले सात दिनों में राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है। इसके लिए 6 जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। जानिए कब और कहां बारिश होने का अनुमान लगाया गया है।

14-17 सितंबर तक का पूर्वानुमान

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने राज्य के पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं बारिश होने का अनुमान लगाया है। 14 सितंबर से 17 सितंबर तक राज्य के पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। वहीं राज्य के पश्चिमी इलाके शुष्क रहने वाले हैं। 17 सितंबर के बाद एक बार फिर कई इलाकों में बारिश की संभावना बनती दिखाई दे रही है।

18-20 सितंबर तक का पूर्वानुमान

18 सितंबर को पूर्वी जिले के उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हाँ अनुमान है। जबकि इसी दिन पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। इसके अगले दो दिन यानी 19 और 20 सितंबर को पूर्वी हिस्सों के कोटा, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर और जयपुर संभाग में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। इन्हीं दिनों में पश्चिमी हिस्सों में केवल जोधपुर संभाग में बारिश का अनुमान है।

इन 6 जिलों के लिए जारी हुआ येलो अलर्ट

14-16 सितंबर तक राज्य के कई हिस्सों में सूखे का मौसम रहने वाला है। इसलिए इन दिनों मौसम को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। जबकि, 17 और 18 सितंबर के लिए राज्य के कई हिस्सों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों के नाम बांसवाड़ा, बारां, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़ हैं।

Ratan Gupta

लेखक के बारे में

Ratan Gupta
IIMC दिल्ली से हिन्दी पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद लाइव हिन्दुस्तान में बतौर कंटेट प्रोड्यूसर हैं। खबरों की दुनिया के अलावा साहित्य पढ़ना, फिल्में देखना और गाने सुनना पसंद है। और पढ़ें
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और राजस्थान उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।