rajasthan weather update imd predict for for next six days कोहरे की आगोश में राजस्थान, गाड़ी चलाना हुआ मुश्किल; नए साल पर कैसा मौसम, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़rajasthan weather update imd predict for for next six days

कोहरे की आगोश में राजस्थान, गाड़ी चलाना हुआ मुश्किल; नए साल पर कैसा मौसम

राजस्थान घने कोहरे की आगोश में समा गया है। मौसम विभाग ने बताया कि राज्य के पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई और अनेक स्थानों पर घना से अति घना कोहरा छाया रहा। आने वाले दिनों को लेकर मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरSun, 29 Dec 2024 03:31 PM
share Share
Follow Us on
कोहरे की आगोश में राजस्थान, गाड़ी चलाना हुआ मुश्किल; नए साल पर कैसा मौसम

राजस्थान घने कोहरे की आगोश में समा गया है। मौसम विभाग ने बताया कि राज्य के पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई और अनेक स्थानों पर घना से अति घना कोहरा छाया रहा। आने वाले दिनों को लेकर मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है।

मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में कोटा में हल्की बारिश हुई, जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा। उन्होंने बताया कि राजस्थान में जयपुर सहित अनेक शहरों में रविवार सुबह घने कोहरे के कारण दृश्यता 50 मीटर से भी कम दर्ज की गई। नागौर, सीकर, दौसा, भरतपुर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, चूरू, टोंक और कोटा में घने कोहरे के कारण राजमार्ग पर वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

उन्होंने बताया कि शनिवार को राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान (24.5 डिग्री सेल्सियस) बाड़मेर में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान (2.2 डिग्री सेल्सियस) माउंट आबू में दर्ज किया गया। सिरोही में न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री, सीकर में 5.7 डिग्री, फतेहपुर में 6.2 डिग्री, चूरू और श्रीगंगानगर में 6.4 डिग्री, अजमेर में 6.9 डिग्री, पिलानी में 7 डिग्री तथा संगरिया एवं जालौर में 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने जयपुर, अलवर, सीकर, अजमेर, सवाई माधोपुर, धौलपुर, उदयपुर, झालावाड़, कोटा, बूंदी, गंगानगर, बीकानेर, नागौर, भीलवाड़ा, टोंक, करौली, भरतपुर, दौसा, झुंझुनू, चूरू और हनुमानगढ़ के लिए घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है।

पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव खत्म होते ही राजस्थान के मौसम में एक बार फिर बदलाव आ गया है। प्रदेश के अधिकतर जिलों में 31 दिसंबर तक कोहरा छाए रहने की संभावना है। खास कर बांसवाड़ा, बाड़मेर, जैसलमेर, जालोर और जोधपुर को छोड़कर शेष सभी जिलों में घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग की मानें तो 29 दिसंबर से अगले 3-4 दिन राज्य के कुछ भागों में अति घना कोहरा दर्ज होने की संभावना है। इस दौरान कहीं कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है। 31 दिसंबर से 4 जनवरी के बीच शीतलहर चलने की संभावना है। अगले दो दिनों तक राज्य में शीतलहर और घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है। कुछ इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान भी जताया गया है। आगामी दिनों में कड़ाके की सर्दी पड़ने और न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट होने की संभावना जताई गई है।

(एजेंसी से इनपुट)