Hindi Newsराजस्थान न्यूज़rajasthan weather forecast rain and hailstorm orange alert due to western disturbance
राजस्थान में गिरेंगे ओले, 40 की स्पीड से चलेंगी हवाएं; इन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

राजस्थान में गिरेंगे ओले, 40 की स्पीड से चलेंगी हवाएं; इन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

संक्षेप: राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से झमाझम बारिश देखी जा रही है। मौसम विभाग ने अनेक जगहों पर भारी बारिश और ओले गिरने की चेतावनी जारी की है। किन जिलों में भारी बारिश का जारी किया गया है कि ऑरेंज अलर्ट? जानें…

Mon, 6 Oct 2025 03:08 PMKrishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, जयपुर
share Share
Follow Us on

राजस्थान में एकबार फिर जोरदार बारिश वाला मौसम बन गया है। एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान में बारिश का नया दौर देखा जा रहा है। बीते 24 घंटे के दौरान राजस्थान के कई जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश और ओले गिरने की चेतावनी दी है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चलने का अनुमान है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इन जिलों में ओले गिरने और बारिश का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान राजस्थान के अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, डीग, जयपुर, झुंझुनूं, खैरथल तिजारा, कोटपुतली बहरोड, सीकर, टोंक, बीकानेर, चुरू, डीडवाना कुचामन, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर जिलों के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ भारी बारिश और कहीं-कहीं ओले गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान अलग-अलग हिस्सों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चलने का अनुमान है।

इन जिलों में झमाझम बारिश का येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के ही दौरान बांसवाड़ा, बारां, ब्यावर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, डुंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सलुम्बर, सवाई माधोपुर, सिरोही, उदयपुर और जालौर जिलों के विभिन्न हिस्सों में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कुछ जगहों पर वज्रपात की घटनाएं भी देखी जा सकती हैं।

कल भी मौसम इन जिलों में रहेगा खराब

मौसम विभाग के अनुसार, कल यानी मंगलवार को भी राजस्थान के कई जिलों में मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग ने मंगलवार को राजस्थान के अलवर, बारां, भरतपुर, दौसा, डीग, धौलपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, खैरथल तिजारा, कोठपुतली बहरोड़ और सीकर जिलों के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया है। राजस्थान में 8 अक्टूबर से मौसम साफ रहने का अनुमान है।

Krishna Bihari Singh

लेखक के बारे में

Krishna Bihari Singh
पत्रकारिता में करीब 14 वर्षों से केबी उपनाम से पहचान रखने वाले कृष्ण बिहारी सिंह लाइव हिन्दुस्तान में कार्यरत हैं। वह लोकमत, राष्ट्रीय सहारा, अमर उजाला और दैनिक जागरण अखबार में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं। उन्होंने साल 2019 में जागरण डॉट कॉम से डिजिटल मीडिया में कदम रखा। मूलरूप से यूपी के मऊ जिले से ताल्लुक रखने वाले केबी महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली में पत्रकारिता कर चुके हैं। लॉ और साइंस से ग्रेजुएट केबी ने महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन में एमफिल किया है। वह भारतीय राजनीति और वैश्विक मामलों के साथ जन सरोकार और क्राइम की खबरों पर पैनी नजर रखते हैं। और पढ़ें
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और राजस्थान उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।