Hindi Newsराजस्थान न्यूज़rajasthan weather forecast orange alert for heavy rain in many districts

राजस्थान के इन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, कब से राहत? IMD ने दी गुड न्यूज

Rajasthan Mausam: राजस्थान में भारी बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। राजस्थान में अगले 24 घंटे के दौरान कई जगहों पर जोरदार बारिश देखी जा सकती है। राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरThu, 12 Sep 2024 12:13 PM
share Share

Rajasthan Rain Warning: राजस्थान में झमाझम बारिश का दौर जारी है। इससे निचले इलाकों में जलभराव देखा जा रहा है। मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान में अगले 24 घंटे के दौरान कई जगहों पर भारी से ज्यादा भारी बारिश देखी जा सकती है। खासकर पूर्वी राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में भारी से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी राजस्थान के तमाम हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने के आसार हैं। इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान में 13 सितंबर को भी छिटपुट बारिश जारी रहेगी।

जयपुर मौसम केंद्र की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में कई जगह भारी से ज्यादा भारी बारिश हुई है। सबसे ज्यादा 237 मिलीमीटर बारिश धौलपुर के राजाखेड़ा में दर्ज की गई है। इसके अलावा धौलपुर में 186 मिलीमीटर जबकि झालावाड़ के अकलेरा में 130 मिमी, सवाई माधोपुर में 159 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई जो अति भारी श्रेणी में आती है। इसके अलावा भी भरतपुर, करौली, कोटा और प्रतापगढ़ जिलों में भी कई जगहों पर भारी बारिश हुई है। धौलपुर में पार्वती बांध के 10 गेट खोले गए हैं। धौलपुर बाड़ी मार्ग पर मौजूद उर्मिला सागर बांध भी ओवरफ्लो हो गया है।

मौसम विभाग की मानें तो मध्य प्रदेश पर बना 'डिप्रेशन' दक्षिण-पश्चिमी यूपी पर पहुंच चुका है। अगले 24 घंटों के दौरान इसके उत्तर की ओर आगे बढ़ने और कमजोर होकर लो प्रेशर में तब्दील होने की संभावना है। आलम यह है कि धौलपुर से करौली को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे 11बी को आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है। अगले 24 घंटों के दौरान भरतपुर, जयपुर और कोटा संभाग के कुछ भागों में गरज चमक के साथ कहीं-कहीं भारी से ज्यादा भारी बारिश होने की संभावना है। अजमेर, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान भरतपुर और धौलपुर जिलों के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, उदयपुर और चुरू जिलों के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान में 14 सितंबर से बारिश की गतिविधियां थमने लगेंगी। IMD ने 14 सितंबर से आगे बारिश की चेतावनी नहीं जारी की है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें