Hindi Newsराजस्थान न्यूज़rajasthan train derailed due to bull on track in sikar
राजस्थान में बड़ा ट्रेन हादसा, सांड़ से टकरा 38 डिब्बे पटरी से उतर गए

राजस्थान में बड़ा ट्रेन हादसा, सांड़ से टकरा 38 डिब्बे पटरी से उतर गए

संक्षेप: राजस्थान के सीकर में बड़ा हादसा सामने आया है। यहां एक सांड़ से टकराने के बाद ट्रेन के 38 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Wed, 8 Oct 2025 12:56 PMMohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, सीकर
share Share
Follow Us on

राजस्थान के सीकर में बड़ा हादसा सामने आया है। यहां एक सांड़ से टकराने के बाद ट्रेन के 38 डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि, गनीमत रही कि इतने बड़े के बावजूद किसी की जान नहीं गई है। घटना मंगलवार रात को घटी है। हादसे के बाद ट्रैक बुरी तरह प्रभावित हुआ है, इसपर से मलबा हटाकर उसे दोबारा चालू करने का प्रयास किया जा रहा है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इस हादसे को लेकर जानकारी देते हुए रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि हादसा एक बैल के रास्ते पर आ जाने के कारण हुआ है। रेल अधिकारी ने बताया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है, लेकिन इस हादसे की वजह से रेलवे के दो ट्रैक बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। अधिकारी ने बताया कि जिस ट्रेन का एक्सीडेंट हुआ, उसमें से 16 डिब्बे खाली थे और 22 डिब्बों में चावल भरे हुए थे।

इस मामले की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर ट्रेन एक्सीडेंट के कारण ट्रैक बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। हादसे के तुरंत बाद ट्रैक की मरम्मत शुरू कर दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि लाइन को बहाल करने के लिए काम तेजी से चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, रेल यात्रियों को इस हादसे के कारण ज्यादा असर नहीं पड़ा है। अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन ने ट्रैक के पास आने से लोगों को सतर्क किया है।

Mohammad Azam

लेखक के बारे में

Mohammad Azam
युवा पत्रकार आजम ने लाइव हिन्दुस्तान के साथ पत्रकारिता की शुरुआत की। 8 राज्यों की पॉलिटिकल, क्राइम और वायरल खबरें कवर करते हैं। इनकी मीडिया की पढ़ाई भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC), नई दिल्ली से हुई है। इंटरव्यू, पॉडकास्ट और कहानियां कहने का शौक है। हिंदी, अंग्रेजी साहित्य के साथ उर्दू साहित्य में भी रुचि है। और पढ़ें
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और राजस्थान उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।