Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan Police arrested history sheeter Atmaram Vishnoi with a reward of Rs 25 thousand

श्रीगंगानगर में कार्रवाई , 25 हजार का इनामी हार्ड कोर हिस्ट्रीशीटर दबोचा

  • राजस्थान एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की टीम ने 25 हजार रुपये के इनामी तथा श्रीगंगानगर जिले में थाना सूरतगढ़ के हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर आत्माराम बिश्नोई पुत्र हेतराम (50) निवासी माणकसर सूरतगढ़ जिला श्रीगंगानगर को पकड़ा है।

श्रीगंगानगर में कार्रवाई , 25 हजार का इनामी हार्ड कोर हिस्ट्रीशीटर दबोचा
Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Sep 2024 07:01 AM
हमें फॉलो करें

राजस्थान एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की टीम ने 25 हजार रुपये के इनामी तथा श्रीगंगानगर जिले में थाना सूरतगढ़ के हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर आत्माराम बिश्नोई पुत्र हेतराम (50) निवासी माणकसर सूरतगढ़ जिला श्रीगंगानगर को पकड़ा है। इसके विरुद्ध हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, अवैध हथियार व मादक पदार्थ तस्करी के विभिन्न थानों में 24 प्रकरण दर्ज हैं। डकैती के मामले में फरार इनामी आरोपी की पुलिस को काफी लंबे समय से तलाश थी।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध एवं एजीटीएफ श्री दिनेश एम. एन. ने बताया कि गैंगस्टर, हार्डकोर, वांछित इनामी अपराधियों इत्यादि के बारे में आसूचना संकलन के लिए अलग-अलग शहरों में टीमें भेजकर जानकारी जुटाई जा रही है। इसी क्रम में टीम को थाना सूरतगढ़, जिला श्रीगंगानगर के प्रकरण में वांटेड 25,000 रुपये के इनामी अभियुक्त के बारे में इनपुट प्राप्त हुए। प्राप्त आसूचना को विकसित कर आरोपी की गतिविधियों का पता लगाया।

एडीजी एम.एन. ने बताया कि वांटेड अपराधी की गिरफ्तारी के लिये उप महानिरीक्षक पुलिस श्री योगेश यादव के पर्यवेक्षण व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश मलिक एवं श्री सिद्धान्त शर्मा के सुपरविजन में पुलिस निरीक्षक श्री सुभाष सिंह तंवर, हैड कानिस्टेबल राम अवतार मीणा, महेंद्र बिजारणियां, नरेन्द्र सिंह, अभिमन्यु कुमार सिंह व कांस्टेबल सुरेश कुमार को सूरतगढ़ रवाना किया गया।

टीम ने संकलित आसूचना की पुष्टि के लिए सूरतगढ़ शहर एवं आसपास के इलाकों में लगभग 30 किलोमीटर पैदल घूमकर अपराधी के संभावित ठिकानों को चिह्नीत कर पीछा किया तथा स्थानीय पुलिस थाना के कानिस्टेबल देवी लाल के सहयोग से सूरतगढ़ के बीकानेर सर्किल पर एजीटीएफ टीम ने घेराबन्दी कर दबिश दी। पुलिस टीम को देख आरोपी आत्माराम अपनी स्कोर्पियो गाड़ी को तेज गति से भगा कर ले जाने लगा। टीम ने सूझबूझ से स्कोर्पियो के आगे व पीछे पुलिस वाहन लगाकर आरोपी के भाग निकलने का रास्ता अवरूद्ध कर दिया गया। अधिक भीड़भाड़ वाले सर्किल पर लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तत्परता से आरोपी को बड़ी मुश्किल से काबू कर गिरफ्तार करवाया गया।

आरोपी आत्माराम बिश्नोई हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, अवैध हथियार व मादक पदार्थ तस्करी के मामलों में विभिन्न थानों के 24 आपराधिक प्रकरणों में वांछित चल रहा था। आरोपी थाना सूरतगढ़ का हिस्टीशीटर एवं हार्ड कोर अपराधी है। श्रीगंगानगर एसपी द्वारा डकैती के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है। इस कार्रवाई में एजीटीएफ के पुलिस निरीक्षक सुभाष सिंह तंवर, हैड कांस्टेबल राम अवतार मीणा, महेंद्र बिजारणियां, नरेन्द्र सिंह, अभिमन्यु कुमार सिंह तथा कांस्टेबल सुरेश कुमार एवं थाना सूरतगढ़ शहर से कांस्टेबल देवीलाल शामिल थे।

 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें