rajasthan new district news update Highway jam in Anupgarh, demonstration in Neemkathana on abolition of the district जिले खत्म करने पर विरोध हुआ तेज, अनूपगढ़ में हाईवे जाम, नीमकाथाना में प्रदर्शन, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़rajasthan new district news update Highway jam in Anupgarh, demonstration in Neemkathana on abolition of the district

जिले खत्म करने पर विरोध हुआ तेज, अनूपगढ़ में हाईवे जाम, नीमकाथाना में प्रदर्शन

  • अनूपगढ़ व्यापार मण्डल में विभिन्न सामाजिक और व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। नेशनल हाईवे नंबर 911 को जाम करने का निर्णय लिया और काफी इसके बाद नेशनल हाईवे नंबर 911 को जाम कर दिया।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSun, 29 Dec 2024 07:43 PM
share Share
Follow Us on
जिले खत्म करने पर विरोध हुआ तेज, अनूपगढ़ में हाईवे जाम, नीमकाथाना में प्रदर्शन

राजस्थान में नए जिले खत्म करने पर विरोध तेज हो गया है। रविवार को प्रदेश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। अनूपगढ़ में तो बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए और हाईवे को ही जाम कर दिया। इस दौरान हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार नजर आई। इसके अलावा नीमकाथाना में लोगों ने टायर जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया। वहीं, शाहपुरा जिला बनाओ संघर्ष समिति के लोगों ने बाजार बंद करवाए।

वहीं, सांचौर जिले को हाल ही में राजस्थान सरकार द्वारा निरस्त किए जाने के फैसले के विरोध में क्षेत्रवासियों ने एकजुट होकर आंदोलन का बिगुल बजा दिया है। ज्ञापन के माध्यम से जिला कलेक्टर को सूचित किया गया कि 30 दिसंबर को जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने महापड़ाव रखा जाएगा।

जिले खत्म करने पर रोने लगे है। भाजपा नेताओं ने इस्तीफे भी दे दिए है। सांचोर में कल महापड़ाव आयोजित होगा। उल्लेखनीय है कि भजनलाल सरकार ने गहलोत के बनाए गए 9 जिलों और 3 संभागों को खत्म कर दिया है। इसका हर ओर विरोध शुरू हो गया है। गहलोत सरकार ने 17 नए जिले बनाए थे। भजनलाल सरकार ने इनमें से 9 जिलों और तीन संभागों को समाप्त करने का फैसला लिया है। इसकी नाराजगी अब सड़कों पर आ गई है।

नीमकाथाना में टायर जलाकर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही अनूपगढ़ व्यापार मण्डल में विभिन्न सामाजिक और व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। जिसके बैठक में नेशनल हाईवे नंबर 911 को जाम करने का निर्णय लिया गया और काफी इसके बाद नेशनल हाईवे नंबर 911 को जाम कर दिया गया है और सांचौर में भी प्रदर्शन शुरू हो गया है।