Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan govt issues prosecution sanction against Jaipur Heritage Municipal Corporation mayor Munesh Gurjar

Munesh Gurjar News : जयपुर हेरिटेज नगर निगम की मेयर मुनेश गुर्जर पर चलेगा मुकदमा, राजस्थान सरकार ने दी मंजूरी

राजस्थान सरकार ने भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के एक मामले में जयपुर हेरिटेज नगर निगम की मेयर मुनेश गुर्जर के खिलाफ मुकदमा चलाने मंजूरी दे दी है। सूत्रों ने बताया कि मुकदमा चलाने की स्वीकृति पिछले सप्ताह शुक्रवार को जारी की गई थी।

Praveen Sharma जयपुर। भाषाTue, 10 Sep 2024 05:08 AM
share Share

राजस्थान में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के आरोपों में घिरीं जयपुर हेरिटेज नगर निगम की मेयर मुनेश गुर्जर की मुश्किलें अब और बढ़ गई हैं। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की अगुवाई वाली राज्य की भाजपा सरकार ने मुनेश गुर्जर के खिलाफ मुकदमा चलाने मंजूरी दे दी है। सूत्रों ने बताया कि मुकदमा चलाने की स्वीकृति पिछले सप्ताह शुक्रवार को जारी की गई थी।

प्रदेश के शहरी विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने सोमवार को इस बारे में जानकारी देते हुए संवाददाताओं को बताया कि मेयर के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति गृह विभाग द्वारा जारी की गई है।

उन्होंने कहा, "जब भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) द्वारा उनके खिलाफ आरोपपत्र अदालत में पेश किया जाएगा और हमें इसकी जानकारी मिल जाएगी, तो मेयर मुनेश गुर्जर को सस्पेंड कर दिया जाएगा और पद से हटा दिया जाएगा तथा किसी अन्य पार्षद को कार्यवाहक मेयर बनाया जाएगा।"

उल्लेखनीय है कि पिछले साल 4 अगस्त को एंटी करप्शन ब्यूरो ने मेयर मुनेश गुर्जर के आवास पर छापा मारा था, जहां उनके पति सुशील गुर्जर और दो दलाल नारायण सिंह और अनिल दुबे को 2 लाख रुपये की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया गया था।

ब्यूरो के छापे में लीज से जुड़ी फाइलें और सुशील गुर्जर के घर से 41 लाख रुपये तथा दलाल नारायण सिंह के घर से 8.95 लाख रुपये मिले थे। जांच में मेयर मुनेश गुर्जर के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की पुष्टि हुई है।

छापेमारी के एक दिन बाद कांग्रेस पार्षद मुनेश गुर्जर को पूर्व कांग्रेस सरकार ने मेयर पद से निलंबित कर दिया था। हालांकि, बाद में उन्हें हाईकोर्ट से राहत मिल गई थी।

एसीबी ने आवास से कुछ सरकारी फाइलें और 40 लाख रुपये नकद भी बरामद किए थे। जांच के दौरान एसीबी को मुनेश गुर्जर की संलिप्तता का पता चला, जिसके बाद ब्यूरो ने मुनेश गुर्जर के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल करने के लिए अभियोजन स्वीकृति मांगी थी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें