Hindi Newsराजस्थान न्यूज़rajasthan budget 2025 26 diya kumari big announcements live updates

Rajasthan Budget: राजस्थान के बजट में सड़क, पानी से बिजली तक कई तोहफे

Rajasthan Budget 2025 Live- राजस्थान का वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया जा रहा है। वित्त मंत्री दिया कुमारी विधानसभा में बजट भाषण पढ़ रही हैं।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरWed, 19 Feb 2025 02:16 PM
share Share
Follow Us on
Rajasthan Budget: राजस्थान के बजट में सड़क, पानी से बिजली तक कई तोहफे

Rajasthan Budget 2025 Live- राजस्‍थान सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश कर दिया है। उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दिया कुमारी विधानसभा ने भजनलाल सरकार का दूसरा पूर्ण बजट पेश किया। दिया कुमारी ने मुफ्त बिजली, सड़कों और सरकारी नौकरियों को लेकर कई बड़े ऐलान किए हैं। बुजुर्गों, विधवा और दिव्यांगजनों के पेंशन को बढ़ाकर 1250 रुपए मासिक कर दिया गया है। जयपुर में मेट्रो के विकास की भी घोषणा की गई है।

Rajasthan Budget 2025

Rajasthan Budget 2025 Live 12.55 PM- 1.10 लाख घरों में पाइप से गैस

वित्त मंत्र दिया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में 1.25 लाख घरों तक गैस पाइप लाइन पहुंचाई जाएगी।

Rajasthan Budget 2025 Live 12.55 PM-राजस्थान व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी लाई जाएगी

वित्त मंत्री ने कहा कि राजस्थान व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी लाई जाएगी। क्लीन एंड ग्रीन ईको सिटी के लिए 900 करोड़ का प्रवाधान।

Rajasthan Budget 2025 Live 12.45 PM- किसानों के लिए और भी ऐलान

गोबर गैस प्लांट के लिए सबस्टिटी दी जाएदी। कृषि विकास योजना के लिए 1350 करोड़ रुपए के काम कराए जेंगे। 75 हजार किसानों को तारबंदी के लिए अनुदान दिया जाएगा।

Rajasthan Budget 2025 Live 12.30 PM- पीएम किसान योजना का बढ़ा पैसा

इस साल मुख्यमंत्री जी ने किसानों के हित में पीएम किसान की राशि में वृद्धि की थी, अगले साल से इसे और बढ़ाकर 9 हजार रुपए प्रतिवर्ष करने की घोषणा करती हूं।

Rajasthan Budget 2025 Live 12.00 PM- महिलाओं को सस्ता लोन

लखपति दीदी की श्रेणी में आने वाली स्वंय सहायता समूहों के सदस्यों को 2.25 फीसदी से घटाकर 1.5 फीसदी के ब्याज पर 1 लाख रुपए तक का लोन दिया जाएगा। आगामी साल 3 लाख महिलाओं को इस योजना के तहत लाभ दिया जाएगा।

Rajasthan Budget 2025 Live 12.00 PM- राजस्थान में पेंशन में इजाफा

बुजुर्ग, विधावा, एकल नारियों, दिव्यांग, लघु-सीमांत किसानों के पेंशन को बढ़ाकर 1250 रुपए किया जाएगा।

Rajasthan Budget 2025 Live 12.00 PM- ट्रॉमा सेंटर का विकास

हाईवे पर मौजूद ट्रॉमा सेंटर्स का विकास किया जाएगा इसके लिए 50 करोड़ रुपए का प्रावधान। 25 नए एंबुलेंस उपलब्ध कराए जाएंगे।

Rajasthan Budget 2025 Live 11:45 AM- 1.25 लाख पदों पर सरकारी नौकरी का ऐलान, निजी क्षेत्र में 1.50 लाख रोजगार

वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कहा- युवाओं के रोजगार के लिए सरकारी विभागों में अगले साल 1 लाख 25 हजार पदों पर भर्तियां करने की घोषणा करती हूं। रोजगार मेले का आयोजन और नए निवेश को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र में 1.50 युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। राजस्थान रोजगार नीति 2025 लाए जाने की घोषणा की गई है।

Rajasthan Budget 2025 Live 11:40 AM- एसी कोच में कराया जाएगा तीर्थ, पुजारियों का बढ़ा मानदेय

वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट पेश करते हुए कहा कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत 6 हजार लोगों को हवाई जहाज के अतिरिक्त 50 हजार बुजुर्गों को स्लीपर की बजाय एसी कोच में तीर्थ यात्रा कराई जाएगी। राज्य में स्थिति मंदिरों के लिए 101 करोड़ रुपए देने की घोषणा की गई है। मंदिरों में भोग की राशि को बढ़ाकर 3 हजार किया गया। पुजारियों के मानदेय को बढ़ाकर 7500 रुपए किए जाने का प्रस्ताव। धार्मिक स्थलों के विकास के लिए 975 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट विकसित किया जाएगा।

Rajasthan Budget 2025 Live 11:30 AM- मनरेगा के लिए क्या

ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों के लिए महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत 3400 लाख मानव दिवसों का सृजन किया जाएगा। स्वामित्व योजना के तहत सभी गांवों का ड्रोन सर्वे करके 2 लाख परिवारों को नए पट्टे दिए जाएंगे।

Rajasthan Budget 2025 Live 11:25 AM- रोडवेज में 500 बसें

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान रोडवेज में 500 नई बसों की व्यवस्था की जाएगी।

Rajasthan Budget 2025 Live 11: 20 AM- 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे का निर्माण होगा, सड़कों के लिए बड़ी घोषणाएं

वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कहा- 2750 किलोमीटर के 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे का निर्माण कराया जाएगा। इन पर 60 हजार करोड़ रुपए की लागत आएगी। 21 हजार किलोमीटर नॉन बैचेबल सड़कों की मरम्मत के लिए 6 हजार करोड़ रुपए का प्रवाधान किया गया है। हर विधानसभा में 10-10 करोड़ रुपए की राशि से नॉन पैचेबल सड़कों के कार्य करवाए जाने की घोषणा करती हूं। मरूस्थलीय क्षेत्र में यह राशि 15-15 करोड़ रुपए होगी। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 1600 बसावटों को 2 साल में डामर सड़कों से जोड़ा जाना प्रस्तावित है। 5 हजार से अधिक आबादी वाले ग्रामीण कस्बों में सीमेंटेड अटल पथ का निर्माण कराया जाएगा। 500 करोड़ की लागत से 250 गांवों के काम हाथ में लिए जाएंगे। प्रदेश के प्रमुख शहरों में ट्रैफिक से राहत दिलाने के लिए 15 शहरों में रिंग रोड बनाए जाएंगे। जयपुर में ट्रैफिक सुधार के लिए 250 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। जयपुर में जगतपुरा वैशालीनगर में मेट्रो के विस्तार के लिए डीपीआर का निर्माण किया जाएगा।

Rajasthan Budget 2025 Live 11:15 AM- पेयजल विभाग में भर्ती

वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि पेजयल विभाग में 1050 पदों पर भर्ती की जाएगी।

Rajasthan Budget 2025 Live 11:08 AM- 150 यूनिट तक मुफ्त बिजली

दिया कुमारी ने कहा- निशुल्क बिजली का लाभ और बढ़ान के लिए पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली को मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के लाभार्थियों को निशुल्क सोलर प्लांट लगाते हुए 150 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा करती हूं। जिन अल्प आय वाले लोगों के घर पर सोलर प्लांट की जगह नहीं है उनके लिए सामुदायिक प्लांट लगाए जाने का प्रस्ताव

Rajasthan Budget 2025 Live 11:10 AM- 5 लाख नए बिजली कनेक्शन

प्रदेश को ऊर्जा के क्षेत्र में सरप्लस 6400 मेगावॉट अतिरिक्त उत्पादन की घोषणा करती हूं। 50 हजार कृषि और 5 लाख घरेलू कनेक्शन की घोषणा करती हूं- दिया कुमारी

Rajasthan Budget 2025 Live 11:08 AM- पेयजल के लिए बड़ा ऐला

दिया कुमारी ने कहा- शहरी क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री जल जीवन मिशन शहरी की घोषणा करती हूं, इस योजना के तहत चरणबद्ध तरीके से 5830 करोड़ रुपए की लागत से काम किए जाएंगे। गर्मियों में पेयजल की दिक्कत ना हो इसके लिए 1000 ट्यूबवेल 1500 हैंडपंप की घोषणा करती हूं।

Rajasthan Budget 2025 Live 11:05 AM- धरातल पर राम जल सेतु लिंक परियोजना- दिया कुमारी

राम जल सेतु लिंक परियोजना को धरातल पर लाया गया है। 9600 किलोमीटर से अधिक सड़क का निर्माण किया गया है।

Rajasthan Budget 2025 Live 11:05 AM- हर वादा दिल से निभाती हूं- दिया कुमारी

बजट घोषणा की 73 फीसदी प्रगति सुनिश्चित की है। सबकी फिक्र में मैं खुद को मिटाती हूं, हर वादा मैं दिल से निभाती हूं।

Rajasthan Budget 2025 Live 11:02 AM- एक साल में विकास के कीर्तिमान स्थापित- दिया कुमारी

माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हमारी सरकार ने पहले ही साल में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं और जनता के विश्वास को सही प्रमाणित किया है। मुख्यमंत्री भजलाल शर्मा जी के नेतृत्व में जीएसडीपी 2025-26 में 19 हजार करोड़ होने का अनुमान है।

Rajasthan Budget 2025 Live 11:00 AM- वित्त मंत्री दिया कुमारी ने शुरू किया बजट भाषण
राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट भाषण पढ़ना शुरू कर दिया है। यहां हम आपको बजट के सभी बड़े ऐलान सबसे पहले बताएंगे।

Rajasthan Budget 2025 Live 10:50 AM- CM पहुंच गए विधानसभा

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विधानसभा पहुंच गए हैं। कुछ ही पल में बजट पेश होगा।

Rajasthan Budget 2025 Live 10:45 AM- क्या-क्या हो सकता है ऐलान

विन विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती की उम्मीद। टूरिज्म सेक्टर पर और ध्यान दिया जा सकता है। राजस्थान को एजुकेशन हब बनाने के लिए कुछ ऐला नहो सकते हैं। मंहगाई को कम करने के लिए कुछ कदम उठाए जा सकते हैं।

Rajasthan Budget 2025 Live 10:35 AM- बहुत अच्छा बजट आने वाला है- दिया कुमारी

वित्त मंत्री ने विधानसभा में मीडिया से कहा- अभी बस इंतजार करिए बहुत अच्छा बजट आने वाला है।

Rajasthan Budget 2025 Live 10:33 AM- विधानसभा पहुंच चुकी हैं वित्त मंत्री

वित्त मंत्री दिया कुमारी विधानसभा पहुंच गई हैं। वह कुछ देर बाद भजनलाल सरकार का दूसरा पूर्ण बजट पेश करेंगी।

Rajasthan Budget 2025 Live 10:30 AM एक दिन पहले ही बजट को दिया अंति रूप

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मंगलवार को राज्य के वर्ष 2025-26 के बजट को अंतिम रूप दिया।

Rajasthan Budget 2025 Live 10:15 AM- 31 जनवरी को बजट सत्र की शुरुआत

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 31 जनवरी को राज्यपाल राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ था। राज्यपाल के अभिभाषण पर सरकार की ओर से 7 फरवरी को जवाब दिया गया। इसके बाद आठ से 18 फरवरी तक सदन में अवकाश रहा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें