Hindi Newsराजस्थान न्यूज़operation cyber sangram in rajasthan alwar 6 accused arrested
राजस्थान में ऑपरेशन साइबर संग्राम, 100 करोड़ की साइबर ठगी का पर्दाफाश; 6 आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान में ऑपरेशन साइबर संग्राम, 100 करोड़ की साइबर ठगी का पर्दाफाश; 6 आरोपी गिरफ्तार

संक्षेप: राजस्थान के अलवर जिला पुलिस ने ऑपरेशन साइबर संग्राम के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर अपराधियों के एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह अब तक 100 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी को अंजाम दे चुका था। इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Fri, 19 Sep 2025 07:49 PMSubodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, अलवर
share Share
Follow Us on

राजस्थान के अलवर जिले में साइबर ठगी और गोतस्करों के खिलाफ पुलिस सख्त एक्शन में नजर आ रही है। अलवर जिला साइबर ठगी का हब बन गया था। अलवर जिला पुलिस ने ऑपरेशन साइबर संग्राम के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर अपराधियों के एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह अब तक 100 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी को अंजाम दे चुका था।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी संजय अरोड़ा समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में संजय अरोड़ा, अंकित बंसल, गौरव सचदेवा, रामवीर, सतीश और प्रेम पांचाल शामिल हैं।

कमीशन लेकर बनाते थे कॉर्पोरेट खाता अलवर पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि साइबर ठगों के खिलाफ आज अलवर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गैंग के सदस्यों से करीब 100 करोड़ का हिसाब सामने आया है।

गैंग के सदस्य आम लोगों को म्यूल अकाउंट/कॉर्पोरेट अकाउंट बनवाकर उन्हें कमीशन पर साइबर ठगों को बेचते थे। इन्हीं खातों के जरिए लाखों लोगों से वर्चुअल ट्रेडिंग और क्रिप्टो करेंसी में निवेश का लालच देकर अरबों रुपए की धोखाधड़ी की गई। पुलिस ने अलग अलग टीम बनाकर गैंग को पकड़ने के लिए ऑपरेशन साइबर संग्राम चलाया।

भारी मात्रा में सामान जब्त

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों के पास से भारी मात्रा में सामग्री जब्त की गई है। इनमें 7 चेकबुक, 19 एटीएम कार्ड, 20 बैंक पासबुक, 12 हस्ताक्षरित चेक, 20 मोबाइल फोन, 20 सिम कार्ड, आधार और पैन कार्ड, 3 आरसी तथा एक कार शामिल हैं। जांच में सामने आया है कि आरोपी Binance, Bitget, Bybit जैसे क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफॉर्म के जरिए रकम को घुमाकर विदेशों तक भेजते थे।

अन्य लोगों की तलाश

एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि यह कार्रवाई साइबर अपराधों के खिलाफ पुलिस की बड़ी सफलता है। इस गिरोह की गिरफ्तारी से न केवल करोड़ों रुपए की ठगी का खुलासा हुआ है, बल्कि साइबर ठगों को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ने वाली बड़ी कड़ी भी पकड़ी गई है। पुलिस अब इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है। अलवर पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई के बाद अलवर जिले में सक्रिय साइबर ठगों में हड़कंप मच गया है।

रिपोर्टः हंसराज

Subodh Kumar Mishra

लेखक के बारे में

Subodh Kumar Mishra
सुबोध कुमार मिश्रा लाइव हिन्दुस्तान में दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों की गतिविधियों पर लिखते हैं। 17 साल से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सेवाएं दे रहे सुबोध ने यूं तो डीडी न्यूज से इंटर्नशिप कर मीडिया में प्रवेश किया था, लेकिन पत्रकारिता की विधिवत शुरुआत दैनिक जागरण, जम्मू से बतौर ट्रेनी 2007 में की। वह कई मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। वह दैनिक जागरण, नेशनल दुनिया, नवोदय टाइम्स, अमर उजाला और हिन्दुस्तान अखबार में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं। इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल का अनुभव रखने वाले सुबोध मूलरूप से बिहार के छपरा जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने स्कूली शिक्षा से लेकर विज्ञान में स्नातक तक की पढ़ाई बिहार से की है। उसके बाद दिल्ली में इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय से पत्रकारिता व मास कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया है। सुबोध वर्तमान में लाइव हिन्दुस्तान के स्टेट डेस्क पर काम कर रहे हैं। वह राजनीति और अपराध से जुड़ी खबरों में विशेष रूचि रखते हैं। और पढ़ें
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और राजस्थान उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।