NGT issues notice to officials in gas leak case at Utkarsh Coaching in Jaipur उत्कर्ष कोचिंग गैस रिसाव: NGT ने जारी किया अधिकारियों को जारी किया नोटिस, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़NGT issues notice to officials in gas leak case at Utkarsh Coaching in Jaipur

उत्कर्ष कोचिंग गैस रिसाव: NGT ने जारी किया अधिकारियों को जारी किया नोटिस

  • एनजीटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव और विशेषज्ञ सदस्य ए. सेंथिल वेल की पीठ ने इस घटना का स्वतः संज्ञान लेते हुए कहा कि खबर में यह स्पष्ट नहीं किया गया कि पीड़ितों को किसी प्रकार का मुआवजा दिया गया या नहीं।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSun, 29 Dec 2024 12:59 PM
share Share
Follow Us on
उत्कर्ष कोचिंग गैस रिसाव: NGT ने जारी किया अधिकारियों को जारी किया नोटिस

राजस्थान के जयपुर में गैस रिसाव पर एनजीटी ऐक्शन मोड़ पर है। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने जयपुर में संदिग्ध गैस रिसाव के कारण कई छात्रों के अस्पताल में भर्ती होने के मामले में अधिकारियों से जवाब मांगा है। यह मामला जयपुर के महेश नगर क्षेत्र का है, जहां 15 दिसंबर को उत्कर्ष कोचिंग संस्थान के पास संदिग्ध गैस रिसाव के चलते 10 बच्चों को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

एनजीटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव और विशेषज्ञ सदस्य ए. सेंथिल वेल की पीठ ने इस घटना का स्वतः संज्ञान लेते हुए कहा कि खबर में यह स्पष्ट नहीं किया गया कि पीड़ितों को किसी प्रकार का मुआवजा दिया गया या नहीं। उन्होंने इस मामले को सार्वजनिक देयता बीमा अधिनियम और पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों से जुड़ा एक गंभीर मुद्दा बताया।अधिकरण ने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिवों, जयपुर के जिलाधिकारी, और केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के क्षेत्रीय कार्यालय को प्रतिवादी बनाया है।

एनजीटी ने सभी पक्षकारों को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। मामले की अगली सुनवाई 10 फरवरी को भोपाल स्थित अधिकरण की मध्य क्षेत्रीय पीठ में होगी।