SDM थप्पड़ कांड से जुड़ा बड़ा अपडेट: नरेश मीणा को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- समरावता गांव से नरेश मीणा को गिरफ्तार किया है। इससे पहले नरेश मीणा ने आरोप लगाया है कि टोंक-सवाई माधोपुर से कांग्रेस सांसद हरीश मीणा एनकाउंटर करवा सकते है। इसलिए वह सरेंडर करने के लिए तैयार है।
राजस्थान में एसडीएम को थप्पड़ मारने के आरोपी निर्दलीय विधायक नरेश मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। समरावता गांव से नरेश मीणा को गिरफ्तार किया है। इससे पहले नरेश मीणा ने आरोप लगाया है कि टोंक-सवाई माधोपुर से कांग्रेस सांसद हरीश मीणा एनकाउंटर करवा सकते है। इसलिए वह सरेंडर करने के लिए तैयार है।
नरेश मीणा आज समरालत गांव पहुंचे और खुद के सरेंडर करने का ऐलान किया। नरेश मीणा ने कहा कि मैं सरेंडर नहीं करूंगा तो सांसद हरीश मीणा मेरा एनकाउंटर करवा सकते है। दूसरी तरफ नरेश मीणा ने पूरे मामले में टोंक की जिला कलेक्टर सौम्या झा पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। बता दें नरेश मीणा की गिरफ्तारी को लेकर आरएएस एसोसिएशन ने कामकाज के बहिष्कार की घोषणा कर दी।
बुधवार को जब पुलिस ने निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को गिरफ्तार करने का प्रयास शुरू किया तो मीणा समर्थकों और वहां मौजूद प्रदर्शनकारियों ने हंगामा कर दिया। पुलिस पर समर्थकों ने पत्थरबाजी कर दी। जिसके बाद पुलिस को लाठी चार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ कर भीड़ तीतर बितर करनी पड़ी। इससे गुस्साई भीड़ ने पुलिस के कुछ वाहनों में आग लगा दी और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
समरावता गांव में हालात बिगड़ने की सूचना पर एसपी विकास सांगवान भी मौके पर पहुंचे। उनसे पहले एडिशनल एसपी ब्रजेन्द्र सिंह भाटी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल और अर्ध सैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया था। समरावता में पहले बहिष्कार और एसडीएम के थप्पड़ मारने के बाद पूरे गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया जा चुका था।
उल्लेखनीय है कि टोंक जिले की देवली-उनियारा सीट पर हो रहे उपचुनाव के दौरान कांग्रेस के बागी और निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने मालपुरा के एसडीएम अमित कुमार चौधरी को थप्पड़ मार दिया दरअसल, नरेश मीणा लगातार चुनाव आयोग पर आरोप लगा रहे थे कि उनकी ईवीएम मशीन पर चुनाव चिन्ह ठीक से नजर नहीं आ रहा और वह हल्का दिखाई दे रहा था। इस मुद्दे को लेकर एसडीएम और मीणा के बीच तीखी कहासुनी भी हुई, जिसके बाद नरेश मीणा ने अपना आपा खो दिया और एसडीएम को थप्पड़ जड़ दिया।