Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Leopard mauls woman to death in Udaipur, two others survive attack

राजस्थान के उदयपुर में तेंदुए ने महिला को मार डाला, दो अन्य बाल-बाल बचीं

राजस्थान के उदयपुर जिले में तेंदुए के हमले में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो अन्य महिलाएं घायल हो गईं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिलाएं झाड़ोल में एक पहाड़ी क्षेत्र के पास लकड़ियां इकट्ठा करने गई थीं, जहां तेंदुए ने अचानक से उन पर हमला कर दिया।

Praveen Sharma जयपुर। पीटीआईMon, 9 Sep 2024 02:11 AM
share Share

राजस्थान के उदयपुर जिले में तेंदुए के हमले में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो अन्य महिलाएं घायल हो गईं। मृतक महिला की पहचान 40 वर्षीय मीरा के रूप में हुई है। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे जाम कर हंगामा किया। 

पुलिस अधिकारियों ने रविवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि झाड़ोल में तीन महिलाएं पहाड़ी इलाके के पास लकड़ियां लेने गई थीं, जहां तेंदुए ने अचानक उन पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि तेंदुआ मीरा को जंगल में खींच ले गया और उसे मार डाला। दो अन्य महिलाएं हमले में बाल-बाल बच गईं, हालांकि उन्हें भी चोटें आई हैं।

स्थानीय लोग सूचना मिलने पर पहाड़ियों के पास हाईवे पर जमा हो गए और पहाड़ियों पर पहुंचकर महिला के शव को बरामद किया। इसके बाद उन्होंने इस घटना के विरोध में उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे को जाम कर दिया और प्रदर्शन कर नारेबाजी की। ग्राणीण लोग क्षेत्र में तेंदुओं द्वारा बार-बार किए जा रहे हमलों से नाराज हैं। उनका आरोप है कि अधिकारी घटनाओं को रोकने में नाकाम रहे हैं। पुलिस ने बताया कि नाराज ग्रामीणों को शांत करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। 

द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, पुलिस उपाधीक्षक महावीर सिंह शेखावत ने बताया कि वे तेंदुए को पकड़ने के लिए इलाके में कॉम्बिंंग (तलाशी) कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह एक चौंकाने वाली घटना है। हमने शव उसके परिवार के सदस्यों को सौंप दिया है। शव पहाड़ी के दूसरी तरफ जंगल के अंदर 1.5 किलोमीटर दूर मिला। ग्रामीणों में गुस्सा है और हम स्थिति को संभालने और उन्हें शांत करने की कोशिश कर रहे हैं। 

बता दें कि, ग्रामीणों ने 51 लाख रुपये का मुआवजा और तेंदुए को मारने की मांग की। इस साल राज्य भर में छह लोगों पर तेंदुओं ने हमला किया है, जिनमें से एक झाड़ोल इलाके में हुआ। 

वन रेंजर होरीलाल सैनी ने कहा कि तीन थानों से पुलिस बल मंगाया गया है और वे तेंदुए को पकड़ने के लिए ड्रोन से निगरानी कर रहे हैं। सैनी ने कहा कि एक महीने पहले भी एक तेंदुए ने एक व्यक्ति को मार डाला था। हमें लगता है कि यह वही तेंदुआ है। टीम अभी तक उसे पकड़ नहीं पाई है, लेकिन हम उसके पैरों के निशानों पर नजर रख रहे हैं। हमें नहीं पता कि वह आदमखोर बन गया है या नहीं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें