Kotputli Borewell Rescue Operation Update Administration hands empty even today on 7th day बोरवेल में चेतना, आज 7वें दिन भी प्रशासन के हाथ खाली; प्रशासन का हर प्लान फेल, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Kotputli Borewell Rescue Operation Update Administration hands empty even today on 7th day

बोरवेल में चेतना, आज 7वें दिन भी प्रशासन के हाथ खाली; प्रशासन का हर प्लान फेल

  • गातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के बाद भी 7वें दिन प्रशासन के हाथ खाली है। 170 फीट खुदाई कर सुरंग बनाई गई है और करीब 5 फीट तक की L आकार की खुदाई की जा रही है, ताकि जल्द से जल्द बच्ची तक पहुंचा जा सके।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSun, 29 Dec 2024 10:27 AM
share Share
Follow Us on
बोरवेल में चेतना, आज 7वें दिन भी प्रशासन के हाथ खाली; प्रशासन का हर प्लान फेल

राजस्थान के कोटपूतली में बोरवेल में गिरी 3 साल की बच्ची चेतना 7 वें दिन भी बाहर नहीं सकी है। प्रशासन के हाथ खाली है। वहीं, हर तरकीक फेल हो रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बच्ची की मूवमेंट आखिरी बार मंगलवार को ही नजर आई थी। लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के बाद भी 7वें दिन प्रशासन के हाथ खाली है। 170 फीट खुदाई कर सुरंग बनाई गई है और करीब 5 फीट तक की L आकार की खुदाई की जा रही है, ताकि जल्द से जल्द बच्ची तक पहुंचा जा सके। इस दौरान रास्ते में पहाड़ आ जाने से खुदाई में दिक्कत हो रही है। अब दो-दो के बैच खुदाई के लिए नीचे उतारे जा रहे हैं।

जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने बताया कि बोरिंग के समानांतर पाइलिंग मशीन से 170 फीट का गड्ढा खोदकर होरिजेंटल सुरंग बनाकर बच्ची के पास पहुंचने का प्रयास एनडीआरएफ के प्रशिक्षित रेस्क्यू कर्मी की ओर से किया जा रहा है। टीम के दो सदस्य 170 फीट नीचे उतरकर लगातार रेस्क्यू का काम कर रहे हैं, लेकिन रेस्क्यू अभियान में सबसे बड़ी बाधा नीचे पत्थर की चट्टान आने से उत्पन्न हो रही है। रेस्क्यू कर्मी लगातार पत्थर को काटकर उसमें सुरंग बनाने का कार्य कर रहे हैं।

जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने बताया कि बोरिंग के समानांतर पाईलिंग मशीन द्वारा 170 फुट का गड्ढा खोदकर होरिजेंटल सुरंग बनाकर बच्ची के पास पहुंचने का प्रयास एनडीआरएफ के प्रशिक्षित रेस्क्यू कर्मी द्वारा किया जा रहा है। टीम के दो सदस्य 170 फीट नीचे उतरकर लगातार रेस्क्यू का काम कर रहे हैं। लेकिन रेस्क्यू अभियान में सबसे बड़ी बाधा नीचे पत्थर की चट्टान आने से उत्पन्न हो रही है। रेस्क्यू कर्मियों द्वारा लगातार पत्थर की चट्टान को काटकर उसमें सुरंग बनाने का कार्य किया जा रहा है।

घटनास्थल पर जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान का जायजा ले रहे हैं। घटनास्थल पर कोटपूतली बहरोड जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल,एडिशनल एसपी वैभव शर्मा,उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन बच्ची को बचाने के लिए लगातार रेस्क्यू अभियान में अपना सहयोग कर रहा है।