Kotputli Borewell Accident Update 3 year old Chetna collapsed in borewell, seen asking for help in CCTV camera 15 फुट ऊपर आई बोरवेल में गिरी चेतना , 4 घंटे बाद रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ शुरू, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Kotputli Borewell Accident Update 3 year old Chetna collapsed in borewell, seen asking for help in CCTV camera

15 फुट ऊपर आई बोरवेल में गिरी चेतना , 4 घंटे बाद रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ शुरू

  • राजस्थान के कोटपूतली में 700 फीट के बोरवेल में फंसी 3 साल की चेतना को 15 फीट तक बाहर खींचा गया है। एनडीआरफ देसी जुगाड़ से मासूम को बाहर निकाल रही है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Dec 2024 03:00 PM
share Share
Follow Us on
15 फुट ऊपर आई बोरवेल में गिरी चेतना , 4 घंटे बाद रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ शुरू

राहत एवं बचाव दल ने तीन साल की मासूम चेतना को बोरवेल में 15फीट तक ऊपर खींचा लिया है। बचाव दल ने रेस्क्यू के लिए देसी जुगाड़ का इस्तेमाल किया है। एनडीआरफ देसी जुगाड़ से मासूम को बाहर निकाल रही है। 4 घंटे बाद ऑपरेशन शुरू हो गया है। एनडीआरएफ एक और कैमरा नीचे डाला है। बच्ची कैमरे में नहीं दिख रही थी। चेतना को एक घंटे में 15 फिट तक ऊपर खींचा गया है।

अधिकारियों के मुताबिक, बच्ची अब सुरक्षित है। राजस्थान के अलवर जिले के कोटपूतली के किरतपुरा क्षेत्र में 3 साल की बच्ची चेतना खेलते समय सोमवार (23 दिसंबर) को 700 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई। बच्ची 150 फीट की गहराई में फंसी है।

हादसा सोमवार दोपहर बड़ियाली की ढाणी में हुआ था। प्रशासन कपड़ों हुक लगाकर बालिका को बाहर निकालने की तैयारी कर रही है। हालांकि, इसके लिए बच्ची के परिजनों से अनुमति मांगी गई है। राजस्थान के अलवर जिले के कोटपूतली में बोलवेल में गिरी 3 साल की बच्ची चेतना करीब 17 घंटे से फंसी हुई है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद है। एसडीआरएफ ,एनडीआरएफ के साथ साथ स्थानीय प्रशासन बच्ची को बचाने में जुटा हुआ है, लेकिन अभी तक मासूम बच्ची को बाहर नही निकाला गया हैं।

बालिका को बचाने के लिये युद्ध स्तर पर प्रयास चल रहा है ताकि बच्ची शकुशल बाहर आ सके। रिंग रॉड डाल बाहर निकालने का पहला प्रयास असफल देर रात बच्ची चेतना को बाहर निकालने के लिए रिंग रोड बोरवेल में डाली गई लेकिन रॉड बच्ची के कपड़ों में अटक जाने से पहला प्रयास असफल रहा । जिससे प्रशासन के हाथ मायूसी लगी । लेकिन बचाव कार्य मे लगी टीमें दोबारा से प्रयास करने में लगी हुई है ताकि बचाव कार्य मे सफलता हाथ लग सके । वहीं प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर मोजूद है जो हर संभव प्रयास में लगे हुए है ।

रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की टीम को देर शाम मोके पर पहुंच गई। बचाव कार्य के दौरान पहले कैमरा व ऑक्सीजन भी डाला गया। जिसमें सामने आया कि बच्ची सर के बल करीब 140 फिट गहराई पर बोरवेल में फंसी हुई है। जहाँ से बच्ची के रोने की आवाज भी रूक-रूक कर आ रही है। घटना स्थल पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी जमा है एवं बालिका को रेस्क्यू करने के निरन्तर प्रयास किये जा रहे है। वहीं प्रशासन द्वारा मौके पर बैरीकेडिंग भी करवाई गई है। इस दौरान जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेन्द्र सिंह, विधायक हंसराज पटेल, पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत, एएसपी वैभव शर्मा, एसडीएम बृजेश चौधरी, तहसीलदार रामधन गुर्जर, सीएमएचओ डॉ. आशीष सिंह शेखावत, बीसीएमओ डॉ. पूरण चंद गुर्जर, नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट, पूर्व जिला पार्षद धूड़ सिंह शेखावत समेत अन्य मौके पर जमा रहे।

रिपोर्ट- हंसराज