Rajasthan Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव में टियर्स पाॅलिटिक्स: आंसू दिल से या...
राजस्थान में विधानसभा चुनाव प्रचार चरम पर है। चुनावी समर में राजनेता इमोशनल कार्ड खेल रहे है। जनता के बीच बहाए उनके आंसू कितने वोट इधर-उधर कर पाएंगे। यह मतदान के दिन 25 सितंबर को पता चलेगा।

राजस्थान में विधानसभा चुनाव प्रचार चरम पर है। चुनावी समर में राजनेता इमोशनल कार्ड खेल रहे है। जनता के बीच बहाए उनके आंसू कितने वोट इधर-उधर कर पाएंगे। यह मतदान के दिन 25 सितंबर को ही पता चलेगा। लेकिन कांग्रेस-बीजेपी औऱ निर्दलीय प्रत्याशी आंसुओं से जनता की सहानुभूति बटोरत् नजर आ रहे है। जयपुर के मालवीय नगर से कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना शर्मा, महुआ से ओमप्रकाश हुडला, हिंडोन से भरोसी लाल जाटव, पुष्पेंद्र भारद्वाज, खिलाड़ी लाल बैरवा, प्रियंका चौधरी और जयपुर की आदर्श नगर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी रवि नैयर। सियासी जानकारों का कहना है कि राजनीति में भावनाओं का बड़ा खेल होता है। शह और मात के खेल में आंसू अंगारे बन जाते हैं। इस बार आंसू फूट पड़े हैं।
पायलट कैंप के विधायक का कटा टिकट
सचिन पायलट कैंप के कांग्रेस विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा का इस बार टिकट काट दिया गया है। वह निर्दलीय ही ताल ठोक रहे हैं। हर जनसभा में भावुक हो रहे हैं। टिकट कटने के लिए लिए सीधे तौर पर सीएम अशोक गहलोत को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। धौलपुर के बसेड़ी से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे खिलाड़ी लाल बैरवा का कहना है कि टिकट कटने का दुख नहीं है। इस बात की चिंता है कि बसेड़ी की देखभाल कौन करेगा। इसी प्रकार बाड़मेर से निर्दलीय प्रियंका चौधरी बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर भावुक हो गई है। प्रियंका चौधरी इस बार निर्दलीय ही चुनावी मैदान में है। हालांकि, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने टिकट दिलाने की पूरी कोशिश की थी।
चुनाव प्रचार के दौरा हो जाते हैं भावुक
इसी प्रकार सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज चुनाव प्रचार के दौरान सांगानेर की एक सभा में भावुक हो गए। बोले कि सात वर्षीय बेटी से कई दिनों से मिल भी नहीं पाए है। इसी प्रकार आदर्श नगर से बीजेपी प्रत्याशी रवि नैयर प्रेस वार्ता में रोने लग गए। उन्होंने चुनाव कार्यालय के पास बंधी गायों का हत्या का आरोप लगाया। उनके सामने कांग्रेस के रफीक खान मैदान में है। दौसा जिले की महुआ से कांग्रेस प्रत्याशी ओमप्रकाश हुडला ईडी के छापे पड़ने पर भावुक हो गए। उनके सामने किरोड़ी लाल मीणा का भतीजा मैदान में है। हिंडौन से वर्तमान विधायक भरोसी लाल जाटव टिकट कटने से भावुक हो गए है। हर सभा में भावुक हो जाते हैं।
