Hindi Newsराजस्थान न्यूज़जयपुरrajasthan parvati river accident etawa kota drowning news
राजस्थान: पार्वती नदी में नहाने उतरे 4 दोस्त बहे, एक की मौत, तीन की तलाश जारी

राजस्थान: पार्वती नदी में नहाने उतरे 4 दोस्त बहे, एक की मौत, तीन की तलाश जारी

संक्षेप: इटावा के खातोली थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर पार्वती नदी के छुआरी धाम में एक भयावह हादसा घिर गया। नहाने उतरे सात दोस्तों में से चार अचानक तेज बहाव में फंस गए। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से एक किशोर का शव बरामद कर लिया गया

Tue, 23 Sep 2025 02:59 PMSachin Sharma लाइव हिन्दुस्तान, कोटा
share Share
Follow Us on

इटावा के खातोली थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर पार्वती नदी के छुआरी धाम में एक भयावह हादसा घिर गया। नहाने उतरे सात दोस्तों में से चार अचानक तेज बहाव में फंस गए। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से एक किशोर का शव बरामद कर लिया गया, जबकि तीन अभी तक लापता हैं। पूरे इलाके में मातम छा गया और प्रशासन ने तत्काल सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया।

डीएसपी शिवम जोशी के अनुसार, घटना 22 सितंबर की दोपहर करीब 12 बजे हुई। खातोली कस्बे के कुछ किशोर नहाने के लिए छुआरी धाम पहुंचे। अचानक तेज बहाव में अशफाक (17) बह गया। उसे बचाने के लिए उसके दोस्त मोहित सुमन (18), सोनू सुमन (17) और आयुष गुर्जर (16) पानी में कूद पड़े। इस दौरान स्थानीय एएसआई बृजमोहन पांडे और ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया।

ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आयुष का शव बरामद कर मॉर्चुरी में रखवाया गया। वहीं मोहित, सोनू और अशफाक की तलाश के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें शाम तक सक्रिय रहीं। अंधेरा होने के कारण रात को सर्च अभियान रोकना पड़ा। मंगलवार सुबह फिर से ऑपरेशन शुरू किया गया। कोटा ग्रामीण एएसपी रामकल्याण मीना, स्थानीय पुलिस, गोताखोर हयात खान और बचाव दल ने तीनों लापता दोस्तों को खोजने में जुटे हुए हैं। 20 घंटे बीत जाने के बावजूद मंगलवार सुबह तक कोई सफलता नहीं मिली।

इस हादसे में 13 वर्षीय विक्रम सुमन की बहादुरी ने कई लोगों को झकझोर दिया। विक्रम ने बताया कि अशफाक फिसल गया और उसे बचाने के प्रयास में मोहित और सोनू भी बह गए। विक्रम ने तत्परता दिखाते हुए अभिषेक योगी और धर्मराज योगी को बहने से बचाने के लिए अपनी साफी फेंकी और उन्हें किनारे तक खींच लाया। हालांकि, उसका भाई मोहित अभी भी लापता है और उसकी तलाश जारी है।

घटना की सूचना मिलते ही भाजपा देहात जिला अध्यक्ष प्रेमचंद गोचर भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पूरी घटना की जानकारी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को दी। स्पीकर बिरला ने तुरंत अधिकारियों को रेस्क्यू टीम भेजने के निर्देश दिए और पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। गोचर ने मौके पर अधिकारियों से बचाव कार्य को लेकर विस्तृत चर्चा की। इसके अलावा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सुमन, सरपंच लोकेंद्र सिंह और कई स्थानीय लोग भी बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं।

Sachin Sharma

लेखक के बारे में

Sachin Sharma
इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया में पिछले 5 साल का अनुभव है। लाइव हिंदुस्तान से पहले, जी राजस्थान, महानगर टाइम्समें सेवा दे चुके हैं। राजस्थान विश्विद्यालय से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की है। गुलाबी नगरी जयपुर में ही जन्म हुआ। राजस्थान की राजनीति और समृद्ध कला, संस्कृति पर लिखना पसंद है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।