rajasthan burning in scorching heat no relief expected despite rain warning राजस्थान तप रहा लू की आग में, बारिश की चेतावनी के बीच भी नहीं मिलेगी राहत!, Jaipur Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़जयपुरrajasthan burning in scorching heat no relief expected despite rain warning

राजस्थान तप रहा लू की आग में, बारिश की चेतावनी के बीच भी नहीं मिलेगी राहत!

राजस्थान इस समय भीषण गर्मी और लू की चपेट में है। प्रदेश के कई जिलों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है।

Sachin Sharma लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरFri, 16 May 2025 09:27 AM
share Share
Follow Us on
राजस्थान तप रहा लू की आग में, बारिश की चेतावनी के बीच भी नहीं मिलेगी राहत!

राजस्थान इस समय भीषण गर्मी और लू की चपेट में है। प्रदेश के कई जिलों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। श्रीगंगानगर में गुरुवार को 45.8 डिग्री तापमान के साथ इस सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने 17 मई को प्रदेश के 11 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जरूर जारी किया है, लेकिन गर्मी से राहत की उम्मीद फिलहाल कम ही दिख रही है।

राजस्थान के पश्चिमी जिलों—श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, बाड़मेर और जैसलमेर—में लू का कहर जारी है। बीकानेर में तापमान 44.8 डिग्री, जैसलमेर में 44.9 डिग्री और बाड़मेर में 44.2 डिग्री दर्ज किया गया। चूरू भी 44.1 डिग्री तापमान के साथ गर्मी की मार झेलता रहा। जयपुर में तापमान 42.4 डिग्री रहा और गर्म हवाओं से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया। यहां सड़कों पर एंटी स्मॉग गन से पानी का छिड़काव किया गया ताकि गर्मी और धूल कम हो सके।

कोटा, जोधपुर, सीकर, पिलानी, भीलवाड़ा, नागौर, बारां, झुंझुनूं, पाली और दौसा जैसे शहरों में भी तापमान 40 से 43 डिग्री के बीच दर्ज हुआ। ऐसे में प्रदेश के अधिकांश इलाके झुलसते नजर आए। हालांकि कुछ जिलों—उदयपुर, डूंगरपुर और प्रतापगढ़—में गर्मी थोड़ी कम रही। डूंगरपुर में अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री रहा, जो पूरे प्रदेश में सबसे कम है।

शाम के समय कुछ जिलों में मौसम ने करवट ली। उदयपुर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ और सिरोही में दिनभर तेज धूप रही, लेकिन शाम होते ही धूलभरी हवाएं चलने लगीं और बादल छा गए। इससे लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन तापमान में गिरावट नहीं आई।

मौसम विभाग ने आने वाले चार दिनों तक बीकानेर और श्रीगंगानगर क्षेत्र में लू की चेतावनी जारी की है। ऐसे में आमजन को सलाह दी गई है कि वे दोपहर 12 से 3 बजे तक घर से बाहर न निकलें, पर्याप्त पानी पिएं और धूप से बचने के उपाय करें।

गर्मी का यह प्रकोप स्कूली बच्चों, मजदूरों और राहगीरों के लिए खासा परेशान करने वाला है। राज्य के कई इलाकों में लू से राहत पाने के लिए लोग ठंडे पेय पदार्थों, नींबू पानी, छाछ और आम पन्ना का सहारा ले रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में पेड़ों के नीचे या मिट्टी के घरों में लोग दिन बिताने को मजबूर हैं।

राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। हीट स्ट्रोक के मामलों को देखते हुए अस्पतालों में प्राथमिक इलाज की व्यवस्था की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।