Hindi Newsराजस्थान न्यूज़जयपुरrajasthan ajmer woman mysterious death hanging case
राजस्थान: अजमेर में विवाहिता की रहस्यमयी मौत, फंदे पर लटकी मिली महिला

राजस्थान: अजमेर में विवाहिता की रहस्यमयी मौत, फंदे पर लटकी मिली महिला

संक्षेप: अजमेर के दरगाह थाना क्षेत्र के सरावगी मोहल्ले में सोमवार को हुई एक विवाहिता की आत्महत्या ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

Tue, 16 Sep 2025 05:29 PMSachin Sharma लाइव हिन्दुस्तान, अजमेर
share Share
Follow Us on

अजमेर के दरगाह थाना क्षेत्र के सरावगी मोहल्ले में सोमवार को हुई एक विवाहिता की आत्महत्या ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। 38 वर्षीय स्वाति जैन पत्नी विकास गंगवाल अपने घर पर फंदे से लटकी मिली। परिजन उसे जेएलएन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मध्यप्रदेश से मायके पक्ष अजमेर पहुंचा और उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

स्वाति ने आत्महत्या से पहले सोमवार दोपहर करीब 12 बजे अपनी मां मंजू जैन से मोबाइल पर बातचीत की थी। फोन पर उसने कहा था कि घर और काम का पूरा बोझ उसी पर है। बच्चों की परीक्षाएं भी नजदीक हैं और वह काफी दबाव महसूस कर रही है। इसके बाद दोपहर ढाई बजे ससुराल पक्ष ने मायके वालों को सूचना दी कि स्वाति ने आत्महत्या कर ली है।

पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। ऐसे में परिवार और पुलिस दोनों के सामने यह सवाल है कि स्वाति ने इतना बड़ा कदम किन परिस्थितियों में उठाया।

स्वाति के जीजा चेतन जैन ने बताया कि स्वाति की शादी वर्ष 2011 में हुई थी और उसकी दो नाबालिग बेटियां हैं। कोविड के बाद स्वाति ने अपनी मेहनत से डिस्पोजल फैक्ट्री खड़ी की थी। वह टैलेंटेड और आत्मनिर्भर थी। ऐसे में उसका अचानक सुसाइड कर लेना संदेहास्पद है। जीजा ने कहा कि परिवार की यही मांग है कि पुलिस निष्पक्ष जांच कर यह पता लगाए कि आखिर किन परिस्थितियों ने स्वाति को यह कदम उठाने पर मजबूर किया।

दरगाह थाने के एएसआई श्यामलाल के अनुसार, सोमवार को स्वाति ने फंदा लगाकर सुसाइड किया। परिवार ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वह पहले ही दम तोड़ चुकी थी। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पीहर पक्ष की शिकायत पर पोस्टमॉर्टम कराया गया।

Sachin Sharma

लेखक के बारे में

Sachin Sharma
इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया में पिछले 5 साल का अनुभव है। लाइव हिंदुस्तान से पहले, जी राजस्थान, महानगर टाइम्समें सेवा दे चुके हैं। राजस्थान विश्विद्यालय से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की है। गुलाबी नगरी जयपुर में ही जन्म हुआ। राजस्थान की राजनीति और समृद्ध कला, संस्कृति पर लिखना पसंद है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।