Hindi Newsराजस्थान न्यूज़जयपुरjaipur son kills mother domestic dispute gas cylinder murder
जयपुर: सिलेंडर मंगवाने की बात पर मां की पीट-पीटकर हत्या,गुस्से में माँ पर बरसाए मुक्के

जयपुर: सिलेंडर मंगवाने की बात पर मां की पीट-पीटकर हत्या,गुस्से में माँ पर बरसाए मुक्के

संक्षेप: जयपुर के करधनी इलाके का सोमवार सुबह का दृश्य हर किसी को हिला देने वाला था। शेखावत मार्ग स्थित अरुण विहार में एक बेटे ने घरेलू विवाद के चलते अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या कर दी।

Tue, 16 Sep 2025 02:51 PMSachin Sharma लाइव हिन्दुस्तान, जयपुर
share Share
Follow Us on

जयपुर के करधनी इलाके का सोमवार सुबह का दृश्य हर किसी को हिला देने वाला था। शेखावत मार्ग स्थित अरुण विहार में एक बेटे ने घरेलू विवाद के चलते अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या कर दी। वजह इतनी मामूली थी कि सुनकर हर कोई सन्न रह गया। मां ने बेटे से कहा कि गैस सिलेंडर खत्म हो गया है, मंगवा दे। बस इसी बात पर बेटा तिलमिला उठा और क्रूरता की हदें पार कर दीं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

सुबह करीब साढ़े 6 बजे संतोष देवी ने बेटे नवीन सिंह को सिलेंडर लाने के लिए कहा। इस पर नवीन भड़क गया। पहले मां को गालियां दीं और फिर ताबड़तोड़ मुक्कों से पीटने लगा। जब तक मां बेसुध नहीं हो गई, वह हैवानों की तरह वार करता रहा। संतोष देवी को बचाने की कोशिश पति लक्ष्मण सिंह और बेटियों ने की, लेकिन नवीन का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा था। गुस्से में उसने मां का गला तक दबा दिया।

बेहोश हुई संतोष देवी को परिजन तुरंत सीकर रोड स्थित निजी अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों को सौंप दिया।

डीसीपी हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि मृतका संतोष देवी मूल रूप से हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के खेड़ी कुलवाना गांव की रहने वाली थीं। उनके पति लक्ष्मण सिंह सेना से रिटायर होने के बाद दिल्ली पुलिस में भर्ती हो गए थे। फिलहाल पूरा परिवार जयपुर में अरुण विहार फ्लैट में रह रहा था।

संतोष देवी की दो बेटियों की शादी फरवरी में तय थी। परिवार इन दिनों शादी की तैयारियों में जुटा था। लेकिन उसी बीच यह दर्दनाक घटना हो गई।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी बेटे नवीन सिंह की शादी 2020 में हुई थी। परिजनों के मुताबिक, शादी के बाद से ही उसका स्वभाव झगड़ालू हो गया था। पत्नी से अनबन इतनी बढ़ी कि वह उसे छोड़कर चली गई और बुलंदशहर (यूपी) में दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कर दिया।

नवीन कुछ समय कॉल सेंटर में काम करता था, लेकिन पिछले दिनों से बेरोजगार होकर घर में ही रह रहा था। घर में आए दिन झगड़े होते रहते थे। परिजनों ने कई बार उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी आदतों से बाज नहीं आया।

थानाधिकारी सवाई सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर नवीन को पकड़ लिया गया। शुरुआती कार्रवाई में उसे शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। लेकिन मां की मौत की पुष्टि होने के बाद हत्या के मामले में कार्रवाई शुरू कर दी गई।

घटनास्थल का एफएसएल से परीक्षण करवाया गया। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मां के चेहरे पर लगी चोट और गला दबाने से मौत होना सामने आ रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सही कारण स्पष्ट होगा।

लक्ष्मण सिंह के बड़े भाई ओमपाल सिंह ने नवीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है।

Sachin Sharma

लेखक के बारे में

Sachin Sharma
इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया में पिछले 5 साल का अनुभव है। लाइव हिंदुस्तान से पहले, जी राजस्थान, महानगर टाइम्समें सेवा दे चुके हैं। राजस्थान विश्विद्यालय से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की है। गुलाबी नगरी जयपुर में ही जन्म हुआ। राजस्थान की राजनीति और समृद्ध कला, संस्कृति पर लिखना पसंद है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।