Hindi Newsराजस्थान न्यूज़जयपुरjaipur retired captain xuv accident woman driver hit and run
जयपुर में रिटायर्ड कैप्टन को XUV ने रौंदा, मौत; महिला ड्राइवर फरार

जयपुर में रिटायर्ड कैप्टन को XUV ने रौंदा, मौत; महिला ड्राइवर फरार

संक्षेप: जयपुर में स्वतंत्रता दिवस की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को हिला दिया। गांधी पथ (चित्रकूट नगर) पर तेज रफ्तार XUV ने आर्मी के रिटायर्ड कैप्टन को रौंद दिया।

Sat, 16 Aug 2025 08:39 PMSachin Sharma लाइव हिन्दुस्तान, जयपुर
share Share
Follow Us on

जयपुर में स्वतंत्रता दिवस की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को हिला दिया। गांधी पथ (चित्रकूट नगर) पर तेज रफ्तार XUV ने आर्मी के रिटायर्ड कैप्टन को रौंद दिया। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी महिला ड्राइवर कार सहित फरार हो गई। यह पूरा घटनाक्रम पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया है। पुलिस अब इस मामले को अपराध की दृष्टि से भी जांच में ले रही है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

15 अगस्त की सुबह करीब 5:30 बजे मां वैष्णव नगर निवासी रिटायर्ड कैप्टन नरसा राम जाजड़ा (64) पुत्र अमरा राम अपने घर से साइकिल पर मॉर्निंग वॉक के लिए चित्रकूट नगर स्टेडियम की ओर निकले। जैसे ही वह गांधी पथ स्थित गोपी कचौरी वाले के पास पहुंचे, पीछे से आ रही तेज रफ्तार XUV ने उनकी साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह सड़क पर गिर गए। तभी अनियंत्रित कार का अगला और पिछला पहिया उनके ऊपर से निकल गया।

CCTV फुटेज के अनुसार, हादसे के बाद भी महिला ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी। भीड़ जुटने और अफरा-तफरी के बावजूद XUV मौके से फरार हो गई। पुलिस का मानना है कि ड्राइवर ने घटना को देखकर भी वाहन रोकने की बजाय मौके से भागना ज्यादा जरूरी समझा। यह कार्रवाई हादसे को और गंभीर अपराध की शक्ल देती है।

घटना के तुरंत बाद आसपास के लोग घायल कैप्टन नरसा राम को संभालने में जुट गए। इस बीच, उनका बेटा धनराज भी वॉक करते हुए पीछे से आ रहा था। उसने पिता को गंभीर हालत में सड़क पर पड़ा देखा। लोगों की मदद से उसने पिता को SMS हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया।

एक्सीडेंट थाना (वेस्ट) पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर ली है। थाने के कॉन्स्टेबल किशन गोस्वामी ने बताया कि हादसे में नरसा राम जाजड़ा की मौत हुई है। मेडिकल सूचना मिलने पर पुलिस टीम हॉस्पिटल पहुंची। पुलिस अब कार और महिला ड्राइवर की तलाश में जुटी है।

इस हादसे का पूरा घटनाक्रम CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि तेज रफ्तार XUV ने पीछे से साइकिल को टक्कर मारी और बिना रुके कैप्टन के ऊपर से गुजर गई। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर वाहन की पहचान और ड्राइवर का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

स्वतंत्रता दिवस की सुबह हुए इस हादसे से इलाके में दहशत और आक्रोश है। स्थानीय लोग मानते हैं कि गांधी पथ पर लगातार स्पीडिंग वाहन चलते हैं, लेकिन पुलिस नियंत्रण नहीं करती। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर कड़ी निगरानी और सख्त कार्रवाई की जाए।

फिलहाल पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती आरोपी महिला ड्राइवर की गिरफ्तारी है। CCTV फुटेज से पुलिस को वाहन का नंबर और मॉडल मिल सकता है। इसके बाद वाहन मालिक और ड्राइवर की पहचान कर कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी।

Sachin Sharma

लेखक के बारे में

Sachin Sharma
इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया में पिछले 5 साल का अनुभव है। लाइव हिंदुस्तान से पहले, जी राजस्थान, महानगर टाइम्समें सेवा दे चुके हैं। राजस्थान विश्विद्यालय से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की है। गुलाबी नगरी जयपुर में ही जन्म हुआ। राजस्थान की राजनीति और समृद्ध कला, संस्कृति पर लिखना पसंद है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।