Hindi Newsराजस्थान न्यूज़जयपुरJaipur District Collector issued orders for school holiday due to rain

जयपुर के स्कूलों में आज इन जगहों पर रहेगी छुट्टी, जानिए क्या है आदेश

  • राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। आज ब्लॉक चाकसू, कोटखावदा, सांगानेर ग्रामीण, फागी और माधोराजपुरा में राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 05 तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश रहेगा।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 Aug 2024 01:14 AM
हमें फॉलो करें

राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। जयपुर ग्रामीण में स्कूलों के अवकाश को लेकर जिला कलक्टर ने ताजा निर्देश जारी किए हैं। निर्देश के मुताबिक, कल यानि 16 अगस्त को ब्लॉक चाकसू, कोटखावदा, सांगानेर ग्रामीण, फागी और माधोराजपुरा में भारी बारिश को देखते हुए राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 05 तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश रहेगा।

बता दें कि राजधानी जयपुर में बुधवार (14 अगस्त) शाम को हुई झमाझम बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए थे। ऐसे में कलक्टर ने जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण में 15 अगस्त को स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी थी। हालांकि, सभी स्कूलों में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस यथावत मनाया का निर्देश दिया गया था। गत बुधवार को कलक्टर के निर्देश पर देर रात स्कूलों में छुट्टी के आदेश ​जारी किए गए। जिसमें कहा गया है कि 5वीं तक के बच्चों को स्कूल ना बुलाया जाएं

गौरतलब है कि राजधानी जयपुर में लगातार दूसरे दिन ​गुरुवार शाम को एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हुआ, जो रुक-रुककर कर करीब 1 घंटे तक जारी है। जयपुर में देर शाम हुई बारिश के चलते गोपालपुरा बाइपास, जगतपुरा पुलिया, बाइस गोदाम सहित कई जगह जलभराव हो गया। ऐसे में वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने 17 अगस्त के बाद बारिश जयपुर सहित पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना जताई है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें