Hindi Newsराजस्थान न्यूज़jaipur dumper mow down many vehicles many died
जयपुर में 5 KM तक सबको रौंदता गया डंपर, 12 की ली जान; डरा देने वाला वीडियो

जयपुर में 5 KM तक सबको रौंदता गया डंपर, 12 की ली जान; डरा देने वाला वीडियो

संक्षेप: राजस्थान के जयपुर में सोमवार को एक बेकाबू डंपर ने कहर बरपा दिया। लोहा मंडी क्षेत्र में एक बेहद तेज रफ्तार डंपर ने एक के बाद एक कई गाड़ियों को रौंद दिया। पैदल जाते हुए, बाइक सवार और कार से जाते हुए कई दर्जन लोग इसकी चपेट में आए।

Mon, 3 Nov 2025 04:43 PMSudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, जयपुर
share Share
Follow Us on

राजस्थान के जयपुर में सोमवार को एक बेकाबू डंपर ने कहर बरपा दिया। लोहा मंडी क्षेत्र में एक बेहद तेज रफ्तार डंपर ने एक के बाद एक कई गाड़ियों को रौंद दिया। पैदल जाते हुए, बाइक सवार और कार से जाते हुए कई दर्जन लोग इसकी चपेट में आए। अब तक कम से कम 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब एक दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हैं। बाद में जब डंपर रुका तो लोगों ने चालक की जमकर धुनाई की और पुलिस के हवाले कर दिया है। हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि डंपर किस तरह मौत बनकर सड़क पर दौड़ रहा है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

जयपुर के जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने 12 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने हादसे पर शोक जताते हुए संबंधित अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। इससे पहले राजस्थान के फलोदी जिले में रविवार देर शाम हुए भीषण सड़क हादसे में 10 महिलाओं और चार बच्चों सहित कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। 24 घंटे के भीतर इन दो हादसों में 27 लोगों की मौत हो गई।

घटना दोपहर करीब एक बजे की है। जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र में एक खाली डंपर सड़क पर सबको रौंदते हुए तूफानी रफ्तार में दौड़ता रहा। कहीं बाइक सवारों को कुचला तो कहीं कार को टक्कर मारी और कई पैदल चलते हुए लोग भी इसकी चपेट में आए। लोग इतनी बुरी तरह कुचले गए कि सड़क पर दूर तक मानव अंग और खून बिखरे नजर आए। जहां-तहां लाशें बिखर गईं तो चपेट में आए वाहनों के शीशे और पार्ट्स यहां-वहां फैल गए। हर तरफ चीख-पुकार मच गई। बाद में किसी तरह डंपर रुका। लेकिन तब तक इसने करीब एक दर्जन लोगों की जिंदगी छीन ली थी।

नशे में था डंपर या रोड रेज में कुचला?

डंपर चालक को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की है। फिलहाल यह पता नहीं चला है कि घटना की वजह क्या है। शुरुआत में जहां इसे ब्रेक फेल होने का मामला माना गया तो कई चश्मदीदों ने चालक के नशे में होने का दावा किया। मौके पर मौजूद कई लोगों ने दावा किया कि चालक ने शराब की रखी थी। वहीं, कुछ लोगों ने यह भी कहा कि एक वाहन चालक से बहस के बाद वह सबको कुचलते हुए भागने लगा। फिलहाल आधिकारिक तौर पर पुलिस ने घटना की कोई वजह नहीं बताई है।


सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

Sudhir Jha

लेखक के बारे में

Sudhir Jha
डिजिटल और प्रिंट मीडिया में डेढ़ दशक का अनुभव। भारतीय राजनीति के साथ एशियाई और वैश्विक मामलों की समझ। अर्थशास्त्र और खेल में भी रुचि। जम्मू-कश्मीर, लखनऊ और दिल्ली में पत्रकारिता कर चुके हैं। लाइव हिन्दुस्तान से पहले आज समाज, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, न्यूज ट्रैक, नवभारत टाइम्स में सेवा दे चुके हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस से हिंदी पत्रकारिता में पोस्ट ग्रैजुएशन डिप्लोमा से पहले कंप्यूटर साइंस में ग्रैजुएशन किया है। जन्म बिहार में हुआ और पले-बढ़े मेरठ में। और पढ़ें
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और राजस्थान उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।