मां को बातों में फसाकर मासूम को किया किडनैप,अजमेर से गायब 4 साल की बच्ची अहमदाबाद में मिली
राजस्थान के अजमेर में 4 साल की मासूम को अगवा कर लिया। किडनैपर ने मां को बातों में उलझाया और बच्ची को लेकर गायब हो गया। पुलिस ने एक्शन लिया और बच्ची को अहमदाबाद से बरामद कर लिया है।
राजस्थान में अजमेर रेलवे स्टेशन से अगवा की गयी चार साल की बच्ची को पुलिस ने अहमदाबाद के एक स्टेशन से बरामद किया है। पुलिस ने बच्ची को अहमदाबाद के नजदीकी स्टेशन चांद लुरिया पर खड़ी पोरबंदर एक्सप्रेस ट्रेन बच्ची सहित अगवा करने वाले को भी गिरफ्तार कर लिया है। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) ने मिलकर बच्ची की जान बचाई है। अजमेर जीआरपी थाना पुलिस दल बालिका और आरोपी को लेकर अजमेर रवाना हो गयी है।
मां का विश्वास जीतकर किया बच्ची को किडनैप
जीआरपी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि मंगलवार रात अजमेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर आरोपी ने बच्ची की मां का विश्वास जीता और बच्ची को अगवा कर लिया। आरोपी ने मां को बातों में उलझाया और मासूम को कोल्डड्रिंक और खाने का सामान देकर बहला फुसलाकर लेकर भाग गया। मां को जब बालिका नहीं दिखी तो वह चिल्लाई और जीआरपी कान्स्टेबल को घटना के बारे में जानकारी दी।
सीसीटीवी में बच्ची सहित दिखा किडनैपर
शिकायत दर्ज कराने के बाद जीआरपी और आरपीएफ ने पूरी क्षमता के साथ बच्ची को बचाने की छानबीन शुरू कर दी। स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया तो आरोपी पहले तो स्टेशन से बाहर जाता दिखा मगर बाद में स्टेशन में बालिका सहित प्रवेश करता दिखाई दिया। पुलिस ने रेलवे अधिकारियों की मदद से स्टेशन पर खड़ी सभी गाड़ियों की तलाशी ली लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी ।
अहमदाबाद में पकड़ा गया किडनैपर
इसके बाद पुलिस ने अजमेर के बाहर अभियान चलाया। दोनों दलों के बलों ने मिलकर खोजबीन शुरू की। इसके बाद बालिका को अहमदाबाद के नजदीक चांद लुरिया पर खड़ी पोरबंदर एक्सप्रेस से बचाया गया। बच्ची के साथ किडनैपर को भी दबोच लिया गया।
श्री जोशी ने बताया कि जीआरपी थाने पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है । बालिका के अजमेर पहुंचने पर उसकी मेडिकल जांच करायी जायेगी तथा आरोपी की मंशा का पता लगा आगे की कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। उन्होंने बताया कि हमारी संयुक्त कार्रवाई पर राज्य के पुलिस महानिदेशक ने भी प्रसन्नता व्यक्त की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।