चित्तौड़गढ़ में दो गुटों में लाठी-भाटा जंग, गाड़ी फूंकी; तोड़फोड़
- राजस्थान के चितौड़गढ़ जिले में आज दो गुटों में लाठी-भाटा जंग हो गई। इस दौरान जमकर पथराव हुआ। दो गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। वहीं, एक लक्जरी गाड़ी को आग लगा दी गई।
चितौड़गढ़। राजस्थान के चितौड़गढ़ जिले में आज दो गुटों में लाठी-भाटा जंग हो गई। इस दौरान जमकर पथराव हुआ। दो गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। वहीं, एक लक्जरी गाड़ी को आग लगा दी गई। मामला रायल्टी ठेकेदार और बजरी माफिया से जुड़ा बताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सूचना पर कपासन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में है।
जानकारी के मुताबिक चितौड़गढ़ जिले में कपासन थाना क्षेत्र के स्टेशन पांडोली गांव में सुबह दो गुटों में उस वक्त झगड़ा हुआ। जब लक्जरी गाड़ी का तीन कार पीछा कर रही थी। तभी लक्जरी गाड़ी नाले में फंस गई। इसी दौरान पीछे से आर रही तीन कारों में से एक ने फंसी हुई गाड़ी को टक्कर मार दी और एक दर्जन से ज्यादा हमलावरों ने लाठी-हॉकी से हमला कर दिया। साथ ही नाले में फंसी लक्जरी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। कुछ ही देर में दोनों गुट आमने-सामने हो गए और खूब लाठी-भाटा जंग हुई।
स्टेशन पांडोली में हुई लाठी-भाटा जंग से गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया।लेकिन, पुलिस के आने से पहही दोनों पक्ष मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से दो वाहनों को जब्त किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।