Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Heavy rain in Jaipur 4 hours of torrential rain in Jaipur

जयपुर में 4 घंटे मूसलाधार बारिश, सड़कें बनी दरिया;घरों में घुसा पानी

  • राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज सुबह जमकर मेघ बरसे है। सुबह 5:00 बजे से शुरू हुई तेज बारिश के बाद अनेक इलाकों में पानी भर गया, जिससे सुबह सुबह सड़कों पर जाम लग गया। लगातार जोरदार बारिश के बाद कई लोगों की दुकानों में पानी घुस गया।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 Sep 2024 07:48 AM
share Share

राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज सुबह जमकर मेघ बरसे है। सुबह 5:00 बजे से शुरू हुई तेज बारिश के बाद अनेक इलाकों में पानी भर गया, जिससे सुबह सुबह सड़कों पर जाम लग गया। लगातार जोरदार बारिश के बाद कई लोगों की दुकानों में पानी घुस गया। वहीं कई लोगों ने तो अपनी प्रतिष्ठानों व दुकानों तक बंद रखा हुआ है। सुबह के वक्त बरसात के बाद सड़कों पर पानी भर जाने से स्कूली बच्चों को भी खास परेशानी हुई और कई बच्चे स्कूलों तक नहीं पहुंच सके। तेज बारिश से बिगड़े शहर की सड़कों के हालात के बीच जिला कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम कार्यालय में लगातार शिकायत मिल रही है।

जयपुर शहर में सुबह करीब 4 घंटे तक लगातार बारिश के बाद कई इलाके जलमग्न हो गए. इस दौरान विद्याधर नगर, सीकर रोड, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, कालवाड़ रोड, सिरसी रोड, वैशाली नगर, निर्माण नगर, सिविल लाइंस, सोडाला, टोंक रोड, JLN मार्ग और मानसरोवर सहित कई इलाकों में पानी भर गया. बारिश के बाद एक बार फिर द्रव्यवती नदी उफान पर नजर आई. इस दौरान दुर्गापुरा स्थित महारानी फार्म इलाके में जान जोखिम में डालकर लोग तेज बहाव के बीच रपट पर वाहन निकलते हुए नजर आए।

साल 2024 में राजधानी जयपुर में मेघ जमकर बरसे हैं। 1 जून के बाद मानसून सीजन में 56 प्रतिशत से ज्यादा बरसात रिकॉर्ड की गई है। आमतौर पर जून से लेकर सितंबर की पहले हफ्ते तक जयपुर में 395 एमएम बारिश होती है, जो कि इस बार 615 मिलीमीटर तक बरस चुकी है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 9-10 सितंबर से राजस्थान में बारिश की गतिविधियां कम होंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें