राजस्थान के अलवर में कई जगह भारी बारिश, जानिए आपके यहां कब गिरेगा पानी?
- मौसम विभाग ने बुधवार के लिए पूर्वी राजस्थान में कोटा, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर संभागों में कुछ स्थानों पर वर्षा होने की संभावना जताई है।
राजस्थान के विभिन्न जिलों में मॉनसूनी बारिश का दौर जारी है और बीते चौबीस घंटे में अलवर जिले में कई जगह भारी से अति भारी वर्षा दर्ज की गई। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घंटों में राज्य में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश हुई।
बीते दिन सबसे अधिक 127 मिलीमीटर बारिश बानसूर (अलवर) में दर्ज की गई। अलवर के ही बहरोड़, खैरथल व मंडावर, धौलपुर के राजाखेड़ा, सवाई माधोपुर के गंगापुर, भरतपुर के वैर तथा जयपुर के पावटा में 10 मिमी. से लगभग 80 मिमी. बारिश हुई। वहीं पिछले 24 घंटे में राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान संगरिया (हनुमानगढ़) में 37.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
अलवर में कई जगहों पर भारी बारिश
बीते 24 घंटे की बात करें तो पूर्वी राजस्थान में बानसूर (अलवर) में 13 सेमी, बहरोड़ (अलवर) में 9 सेमी, खैरथल (अलवर) में 8 सेमी, अलवर में 8 सेमी, बहादुरपुर (अलवर) में 8 सेमी, मंडावर (अलवर) में 8 सेमी, भुसावर (भरतपुर) में 6 सेमी, निमराना (अलवर) में 6 सेमी, राजाखेड़ा (धौलपुर)में 5 सेमी, बैजूपाड़ा (दौसा) में 5 सेमी, मनिया (धौलपुर) 5 सेमी, बामनवास (सवाई माधौपुर) में 5 सेमी, नादोती (करौल ) में 5 सेमी बारिश दर्ज की गई। जबकि इस दौरान पश्चिमी राजस्थान के राजगढ़/सादुलपुर (चूरू) में 1 सेमी तथा कुछ अन्य स्थानों पर 1 सेमी से कम बारिश हुई।
मॉनसून की द्रोणिका यहां पहुंची
औसत समुद्र तल पर मॉनसून की द्रोणिका अब श्रीगंगानगर, रोहतक, ओराई, चुर्क, मालदा से होकर बांग्लादेश के मध्य भागों और आसपास के क्षेत्रों में बने निम्न दबाव वाले क्षेत्र के केंद्र तक पहुंच रही है। दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान और उसके आसपास के इलाकों में चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है, जो औसत समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है। मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में पश्चिमी विक्षोभ, जिसकी धुरी औसत समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर है, अब अक्षांश 32°N के उत्तर में देशांतर 70°E के साथ-साथ चल रहा है।
ऐसा रहेगा आगामी दिनों में प्रदेश का मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वी राजस्थान में अगले 2-3 दिन भारी बारिश की सम्भावना नहीं है। केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की सम्भावना है। पश्चिमी राजस्थान में ज्यादातर भागों में मौसम शुष्क रहने व केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। आज मंगलवार को पूर्वी राजस्थान के कोटा, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर संभागों में कहीं-कहीं पर पानी गिर सकता है, वहीं पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर व जोधपुर संभागों में कहीं-कहीं पर वर्षा की संभावना है।
23 से 26 अगस्त के दौरान कोटा व उदयपुर संभाग में एकबार फिर भारी बारिश होने की सम्भावना है। जबकि 24-25 अगस्त के दौरान अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं बादल गरजने के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।
बुधवार को इन इलाकों में गिर सकता है पानी
मौसम विभाग ने बुधवार के लिए पूर्वी राजस्थान में कोटा, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर संभागों में कुछ स्थानों पर वर्षा होने की संभावना जताई है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के लिए बीकानेर व जोधपुर संभागों में कहीं-कहीं पर बारिश होने की उम्मीद जताई है।
एक हफ्ते का जयपुर का मौसम का पूर्वानुमान
मंगलवार को सामान्य रूप से बादल छाए रहने के साथ ही हल्की वर्षा होने की संभावना है। बुधवार और गुरुवार को भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। इसके बाद शुक्रवार व शनिवार को सामान्य रूप से बादल छाए रहने के साथ ही मध्यम वर्षा होने की संभावना है। वहीं रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही बादल गरजने व बारिश की संभावना है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।