Hindi Newsराजस्थान न्यूज़gangster opened fire in a hotel in rajasthan for rangdari

5 करोड़ दो वरना अंजाम...; बदमाशों ने होटल में बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, AK-47 जैसा हथियार होने का दावा

राजस्थान के अलवर जिले के नीमराणा में बदमाशों ने एक होटल में फायरिंग कर दहशत फैला दी।बदमाशों ने होटल के काउंटर पर पर्ची फेंकने के बाद फायरिंग शुरू कर दी। पर्ची में लिखा था कि 5 करोड़ रुपये वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, अलवरSun, 8 Sep 2024 12:14 PM
share Share

राजस्थान के अलवर जिले के नीमराणा में बदमाशों ने एक होटल में फायरिंग कर दहशत फैला दी। रविवार सुबह बदमाशों ने होटल हाइवे किंग पर अंधाधुंध फायरिंग की। बदमाश फायरिंग करने के बाद खुलेआम हथियार लहराते हुए फरार हो गए। 

कोटपुतली बहरोड़ की एसपी वंदिता राणा ने बताया कि नीमराना के मोलहड़िया में बने होटल हाइवे किंग पर रविवार सुबह बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आए। उन्होंने होटल के काउंटर पर पर्ची फेंकने के बाद फायरिंग शुरू कर दी। पर्ची में लिखा था कि 5 करोड़ रुपये वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो। बदमाश फायरिंग के बाद वहां से फरार हो गए। पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए जुट गई है। जानकारी में सामने आया है कि बदमाश हरियाणा की कोशल गैंग के बताए जा रहे हैं।

होटल में सुबह जब कर्मचारी और कस्टमर नाश्ता कर रहे थे, तभी अचानक से ताबड़तोड़ फयरिंग शुरू हो गई। सभी लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। बदमाश एक दो राउंड तक ही नहीं रुके। अलग अलग स्टाल पर फायरिंग करते हुए होटल से बाहर निकल गए।

एसपी ने कहा कि फायरिंग के बाद इलाके में नाकेबंदी करा दी गई है। बदमाशों की पहचान करने के लिए होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक कर उनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। होटल में हुई फायरिंग मामले में बहरोड़ विधायक डॉक्टर जसवंत सिंह यादव ने पूर्व विधायक बलजीत यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि जब पूर्व जनप्रतिनिधि ही डकैत था तो आम आदमी डकैत तो बनेगा ही। 

वहीं, होटल पर फायरिंग मामले में बदमाश के हाथ में AK47 जैसा हथियार दिखाई देने का दावा किया जा रहा है। पुलिस ने मौके से करीब 40 खाली राउंड बरामद किए हैं। होटल में सफेद तौलिए में छुपाकर लाए थे गए थे हथियार।

दो साल पहले भी हरियाणा की गैंग ने बहरोड़ में एक होटल पर बदमाशों ने फायरिंग पर होटल मालिक को जान से मारने की धमकी दी थी, लेकिन पुलिस आज तक उस मामले कोई खुलासा नहीं कर पाई है। 

चूंकि अलवर जिला हरियाणा और दिल्ली से जुड़ा होने के कारण यहां बाहर की बदमाश गैंग अपना वर्चस्व जमाने के लिए फायरिंग कर अवैध वसूली करती है। 6 महीने पहले अलवर में भी एक होटल पर फायरिंग कर फिरौती मांगी गई थी।

रिपोर्टः हंसराज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें