जोधपुर में 12 वीं की छात्रा से गैंगरेप, फॉर्म भरने जा रही थी छात्रा
- राजस्थान का जोधपुर एक बार फिर शर्मासार हो गया है। बनाड़ थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दो युवकों ने 17 साल की एक छात्रा को बहला फुसलाकर सुनसान जगह पर बने कमरे में ले जाकर वारदात को अंजाम दिया।
राजस्थान का जोधपुर एक बार फिर शर्मासार हो गया है। बनाड़ थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दो युवकों ने 17 साल की एक छात्रा को बहला फुसलाकर सुनसान जगह पर बने कमरे में ले जाकर वारदात को अंजाम दिया। वहीं, 3 अन्य युवकों नेकिशोरी से मारपीट भी की गई। घटना गुरुवार की है। परिजन शुक्रवार को थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाया। डीसीपी आलोक श्रीवास्तव ने अनुसार सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। 2 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को घटना के बाद छात्रा क्षेत्र की चौकी पहुंची थी, फिर उसे पुलिस स्टेशन ले जाया गया।यहां परिजन को बुलाया गया। हालांकि, परिजन उसे घर ले गए इसके बाद शुक्रवार को वापस आए और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज किए और मेडिकल कराया. पुलिस का कहना है कि उसे दो युवक सुनसान जगह ले गए थे, जहां डरा धमकाकर उन्होंने सामूहिक दुष्कर्म किया था, जबकि अन्य 3 युवकों ने उसके साथ मारपीट की। ऐसे में सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। कोर्ट में मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान के बाद अन्य तीनों युवकों की भूमिका स्पष्ट हो पाएगी.
शनिवार को छात्रा के 164 के बयान करवाए जाएंगे। पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति की शिकायत पर दो युवकों के खिलाफ उसकी 17 साल की पुत्री से सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता 12वीं की छात्रा है. वह गुरुवार को फॉर्म भरने गई थी और वहां से वापस घर लौट रही थी। रास्ते में दोनों आरोपी मिले। वो छात्रा को बाइक पर बैठाकर शहर से बाहर सुनसान जगह ले गए, जहां तीन अन्य युवक भी मौजूद थे।वहां वारदात को अंजाम दिया गया। विरोध करने पर तीन युवकों ने उसके साथ मारपीट की। बाद में छात्रा को छोड़ दिया।
एक महीने में पांचवीं घटनना
जोधपुर में 13 अगस्त को बासनी थाना क्षेत्र में एक पड़ोसी ने11 साल की बालिका के साथ दुष्कर्मकिया था। 17 अगस्त की रात को एक ढाई साल की बालिका कोमंदिर के बाहर से उठाकर उसके साथ दुष्कर्मकी घटना सामने आई थी। 20 अगस्त को घर के बाहर खेल रही 3.5 साल की बालिका के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया था। 25 अगस्त को महात्मा गांधी अस्पताल में एक नाबालिग के साथ ठेके के सफाई कर्मियों ने सामूहिक दुष्कर्म।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।