Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Family members of former officer against MLA submitted a memorandum for his release

MLA से मारपीट मामले में गिरफ्तार पूर्व अधिकारी के परिजनों का राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन, जताई एक बात की आशंका

  • आरोपी युवक के पिता रतिराम जाखड़ ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि विधायक रफीक खान और उनके समर्थकों ने विकास जाखड़ के साथ मारपीट की और आशंका जताई कि खान का इरादा विकास की हत्या करना हो सकता है।

Sourabh Jain भाषा, जयपुर, राजस्थानWed, 4 Sep 2024 06:38 PM
share Share

कांग्रेस विधायक रफीक खान के साथ जयपुर स्थित उनके आवास पर मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार हुए पूर्व सीआरपीएफ अधिकारी के परिजनों ने बुधवार को जयपुर जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर जेल से उनकी रिहाई की मांग की।

पूर्व सीआरपीएफ अधिकारी विकास जाखड़ के पिता रतिराम जाखड़ ने राष्ट्रपति के नाम दिए ज्ञापन में दावा किया कि जयपुर की आदर्श नगर विधानसभा से विधायक रफीक खान अपने राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल कर शौर्यचक्र विजेता उनके बेटे को झूठे मामलों में फंसा रहे हैं। पूर्व अधिकारी विकास जाखड़ को पिछले सप्ताह कांग्रेस विधायक खान के निवास पर कथित रूप से मारपीट करने के बाद गिरफ्तार किया गया था। वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।

रतिराम जाखड़ ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि विधायक रफीक खान और उनके समर्थकों ने विकास जाखड़ के साथ मारपीट की और आशंका जताई कि खान का इरादा विकास की हत्या करना हो सकता है। उन्होंने कहा, ‘हो सकता है कि रफीक खान मेरे बेटे को मॉब लीचिंग कर मारने चाहते थे। यदि रफीक को हाथापाई के दौरान वीडियो बनता हुआ न दिखता तो वे लोग मेरे बेटे को मार देते।’

रतिराम ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि खान ने विकास को कई थप्पड़ मारे हैं। उन्होंन दावा किया कि विधायक की शह पर उनके साथियों ने विकास को पीटा था। 

इससे पहले 29 अगस्त को झुंझुनू का निवासी विकास जाखड़ जयपुर के आदर्श नगर विधायक के आवास पर पहुंचा था, जहां किसी बात को लेकर विधायक से उसकी तीखी बहस हुई और उसनेे विधायक का गिरेबां पकड़ लिया था। इससे पहले कि जाखड़ कुछ और कर पाता, वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़कर पीट दिया था और पुलिस के हवाले कर दिया था।

39 वर्षीय आरोपी जाखड़ ने 2021 में सीआरपीएफ से इस्तीफा दे दिया था और वह शौर्य चक्र से सम्मानित है। पकड़े जाने के बाद जाखड़ ने आरोप लगाया कि विधायक उसकी पत्नी को परेशान कर रहे थे, इसलिए उसने गुस्से में ऐसा किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें