जयपुर में फर्जी IRS अरेस्ट, मोबाइल में मिलीं अश्लील फोटो; 25 से ज्यादा लड़कियों को फसाकर ऐसे लूटा
उसने जितनी भी लड़कियों को मेसेज किए उनमें खुदको आईआरएस अधिकारी बताया। इस तरह उसने अधिकतर सरकारी नौकरी करने वाली लड़कियों को फसाकर लाखों रुपए लूट लिए।
फर्जी अफसर बताकर लड़कियों को अपने जाल में उलझाकर लूटने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और जयपुर की विद्याधर नगर थाना पुलिस ने मिलकर राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तारी की है। आरोपी सर्वेश कुमावत बनकर लड़कियों से चैट करता था। सामने आया है कि अब तक उसने 25 लड़कियों को अपने इस जाल में फसाया और उनसे अलग-अलग तरीके से पैसे हड़पे हैं। मध्य प्रदेश के उज्जैन में रहने वाले इस शख्स के फोन में अश्लील चैट भी मिली हैं।
मध्यप्रदेश के फर्जी अफसर को राजस्थान में दबोचा
उज्जैन में रहने वाला ये शख्स अपने अगले शिकार पर राजस्थान के जयपुर गया था, लेकिन वहां अजमेर रोड स्थित एक होटल में पहुंचते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़ने पर उसके फोन की जांच की गई तो उसमें अश्लील चैट मिलीं। उसने जितनी भी लड़कियों को मेसेज किए उनमें खुदको आईआरएस अधिकारी बताया। इस तरह उसने अधिकतर सरकारी नौकरी करने वाली लड़कियों को ही फसाया। उसने लड़कियों से अलग-अलग तरह से पैसे भी लूटे। अब तक वह लाखों रुपए की लूट को अंजाम दे चुका है।
खुदको बताता IRS अफसर, फिर खुली पोल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इस्ंटाग्राम पर सर्वेश कुमावत नामक एक अकाउंट है। उसमें उसने खुदको भारतीय राजस्व विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर बताया हुआ है। पुलिस ने बताया कि ये शख्स इसी अकाउंट के जरिए लड़कियों से चैट करता था। दिल्ली की एक लड़की को भरोसा दिलाने के लिए उसने फर्जी लेटर भी भेज दिया। इसमें जयपुर एनसीबी कार्यालय की सील लगी हुई थी, लेकिन जांच में पाया गया कि इस नाम का कोई भी आईआरएस अफसर नहीं है। इसके बाद जांच और तेज हुई तो एनसीबी टीम ने विद्याधर नगर थाने के साथ मिलकर अजमेर रोड स्थित एक होटल से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
25 से ज्यादा लड़कियों को फसाकर ऐसे लूटा
गिरफ्तारी पर पता चला कि उसने करीब 25 लड़कियों को अपना शिकार बनाया। उसने झांसा देकर लाखो रुपए भी लूटे। वह अक्सर लड़कियों को ये बहाना बनाता था कि उसका अकाउंट बड़ा ट्रांजेक्शन करने के कारण बंद हो गया है, इसके बाद अर्जेंट मदद की बात कहकर पैसे मंगा लेता था। इस तरह उसने लाखों की लूट को अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस उसके सोशल मीडिया अकाउंट को खोज रही है। साथ ही लड़कियों से भी संपर्क करने की कोशिशें की जा रही हैं ताकि इस आरोपी के बारे में और जानकारी जुटाई जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।